अफेयर, शादी और तलाक...फिर भी दोबारा घर बसाना चाहती हैं टीवी की ये पॉपुलर बहू, कर रहीं मिस्टर राइट का इंतजार!
Uttaran Fame Rashmi Desai: रश्मि देसाई ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि अभी भी वह प्यार के सब्जेक्ट पर स्ट्रगल कर रही हैं. अब उन्हें ऐसा लगता है कि शायद ये सब उनके लिए नहीं बना है.'
Rashmi Desai Divorce: रश्मि देसाई को टीवी पर्दे पर अपनी एक्टिंग के लिए दर्शकों को खूब प्यार मिला है. टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की गिनती में आने वाली रश्मि आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी से फैंस को इंप्रेस किया है. इतना ही नहीं रश्मि फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, उन्हें टीवी शो 'उतरन' से ही पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.
दोबारा घर बसाना चाहती हैं रश्मि देसाई?
एक्ट्रेस कई सीरियल्स के अलावा रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से फेमस हुई. शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ झगड़े और सीधा मुंह पर अपनी बात बोलने के लिए रश्मि ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. रश्मि देसाई की प्रोफेशनल करियर काफी जबरदस्त रहा है, वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस को प्यार में धोखा ही मिला है. अफेयर, शादी और फिर तलाक के बीच एक्ट्रेस की निजी जिंदगी काफी विवादित रही है.
हाल ही में पारस छाबड़ा के शो में रश्मि देसाई ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि अभी भी वह प्यार के सब्जेक्ट पर स्ट्रगल कर रही हैं. अब उन्हें ऐसा लगता है कि शायद ये सब उनके लिए नहीं बना है या फिर अभी तक उनकी जिंदगी में मिस्टर राइट नहीं आए हैं. लाइफ पार्टनर मिलने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मुझे अब ऐसा लगता है कि इस जन्म में मुझे मेरा साथी नहीं मिलेगा.'
'जो मुझे मेरे फैसले खुद लेने देगा'
रश्मि देसाई ने आगे कहा कि, इस भीड़ में कोई तो ऐसा होगा जो मुझे मेरे हाल में एक्सेप्ट करेगा. कोई तो होगा जो मुझे मेरे फैसे खुद लेने देगा. हां अगर मैं कहीं गलत हूं तो मुझे अच्छे से समझाएगा. जब भी मैं अपने लिए कुछ करना चाहूं तो वो मेरी खुशी को दबाए ना और मुझे आगे बढ़ने दे.' बता दें कि रश्मि देसाई ने अपने करियर के पीक पर नंदीश से शादी की थी. उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें पर्सनल लाइफ में भी इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रश्मि और नंदीश दोनों ने ही तलाक के बाद एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए थे.
View this post on Instagram
बता दें कि नंदीश से तलाक के बाद रश्मि का नाम लक्ष्य लालवानी के साथ जुड़ा. हालांकि, रश्मि की मां इस रिश्ते से खुश नहीं थीं. फिर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी रश्मि का नाम जुड़ा. लेकिन ये रिश्ता भी किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाया. इसके बाद रश्मि का दिल अरहान खान पर भी आया था. लेकिन 'बिग बॉस 13' में अचानक उन्हें अरहान की हकीकत पता चल गई और फिर ये रिश्ता भी टूट गया.
यह भी पढ़ें: Asim Riaz ने रोहित शेट्टी के साथ की खुलेआम बदतमीजी, टीवी सेलेब्स का फूटा गुस्सा, यूं लगाई क्लास