टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट इन दिनों अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. साथ ही साथ वह अपने फैंस के बीच इस वेकेशन की एल्बम की चंद तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. हाल ही में किश्वर ने खुद की एक स्विमसूट की तस्वीर को शेयर किया है. स्विमसूट में किश्वर बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं.






लगभग पांच साल के लंबे वक्त तक डेटिंग करने के बाद 16 दिसंबर को अभिनेत्री ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और टीवी अभिनेता सुयाश राय के साथ शादी रचाई. यह प्रेमी जोड़ी अब वैवाहिक जीवन का आनंद रही है.






खास बात यह है कि दोनों के बीच सात साल का अंतर है. इसके बारे में बात करते हुए किश्वर ने पहले कहा था, "शुरुआत में हमें हमारे बेस्ट फ्रेंड्ल और फैमिली के सवालों के साथ लड़ना पड़ा, क्योंकि हमारे बीच 7 साल का अंतर था लेकिन आखिरकार, उन्होंने हमें और हमारे फैसले को एक्सेप्ट कर लिया और हम एक साथ हो गए."



पहले दिए एक इंटरव्यू में सुयश ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा था, "अब तक की हमारी जर्नी एक स्टीरियोटाइप कपल की नहीं है जो सिर्फ एक साथ हैं, बल्कि हम हर पल एक को समझते हैं और एक दूसरे की म्यूचुअल अंडरस्टैंडिग को काफी अहमियत देते हैं. हमारे बीच ऐसा विश्वास है जो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है."