'ये बार्बी नहीं भैंस है....' बॉडी शेमिंग करने वालों पर फूटा Vahbiz Dorabjee का गुस्सा, एक्ट्रेस बोलीं- 'ये बहुत शर्मनाक है'
Vahbiz Dorabjee: वाहबिज दोराबजी ने हाल ही में बार्बी लुक में अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. इसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ा था. वहीं एक्ट्रेस ने अब ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
!['ये बार्बी नहीं भैंस है....' बॉडी शेमिंग करने वालों पर फूटा Vahbiz Dorabjee का गुस्सा, एक्ट्रेस बोलीं- 'ये बहुत शर्मनाक है' Vahbiz Dorabji troll for her barbie look now vivian dsena ex wife replied to haters 'ये बार्बी नहीं भैंस है....' बॉडी शेमिंग करने वालों पर फूटा Vahbiz Dorabjee का गुस्सा, एक्ट्रेस बोलीं- 'ये बहुत शर्मनाक है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/58995341ff5423ad973992c5c0600ec11690945731266209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vahbiz Dorabjee On Trolls: वाहबिज दोराबजी टीवी का फेमस चेहरा हैं. एक्ट्रेस को ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’ जैसे टीवी शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली. वाहबिज को उनकी फैशनेबल आउटिंग के लिए भी जाना जाता है. हालांकि कई बार वे ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट बार्बी ट्रेंड पर एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं वाहबिज ने अब ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
वाहबिज के बार्बी लुक को किया गया था ट्रोल
बता दें कि वाहबिज़ दोराबजी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक रील वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने अपने तरीके से बार्बी लुक फ्लॉन्ट किया था. एक्ट्रेस ने फ्लोरल आउटफिट पहना हुआ था लेकिन कुछ नेटिज़न्स ने उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और फिर वाहबिज को ट्रोल किया जाने लगा. इतना ही नहीं कुछ ने एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग भी की. हालांकि वाहबिज ने भी ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया।. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर ट्रोल्ड को मुंहतोड़ जवाब दिया.
वाहबिज ने ट्रोल्स की लगाई क्लास
एक्ट्रेस ने ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए लिखा, “ मैं अपनी बार्बी वीडियो पर भद्दे कमेंट्स् देखकर दुखी हूं. कुछ लोग लिख रहे हैं बॉर्बी नहीं.. ये भैंस हूं. पहली बार देखी ऐसी बार्बी और भी बहुत कुछ. ये बहुत शर्मनाक है कि आज लड़किया समाज की सोच के मुताबिक चल रही हैं. लेकिन वक्त अब बदल रहा है और मैं स्टीरियोटाइप्स को फॉलो करने से इंकार करती हूं. मैं उन सब लड़कियों के लिए स्टैंड ले रही हूं जो खुद के लिए स्टैंड नहीं लेती हैं. बदलते वक्त के साथ उन्हें भी चेंज होना चाहिए. हमें आंकने की बजाय..अपने उथले कैरेक्टर पर विचार करें और एक बेहतर इंसान बनने पर अपना ध्यान फोकस करें. अब समय आ गया है कि समाज अपनी धारणा बदल दे और टॉक्सिक ब्यूटी स्टैंडर्ड से छुटकारा पा ले.''
वहीं जैसे ही वाहबिज ने ट्रोलर्स को लताड़ लगाते हुए यह स्टोरी अपलोड की, उन्हें अपने करीबी लोगों और अपने फैंस से काफी सपोर्ट मिला.
ये भी पढ़ें:-'मेरी शादी न करने की वजह...', बिन फेरों के मां बनने पर ट्रोल हुईं थीं Kalki Koechlin, एक्ट्रेस ने दिया अब करारा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)