'मैं आपको हमेशा अपने दिल में सेफ रखूंगा', वैभवी उपाध्याय को याद कर मंगेतर जय गांधी ने लिखा इमोशनल नोट
Vaibhavi Upadhyaya Death: एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन से उनके मंगेतर जय गांधी काफी सदमे में हैं. वहीं जय ने अपने इंस्टा पर वैभवी के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है.
Vaibhavi Upadhyaya Death: साराभाई वर्सेस साराभाई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का 23 मई को हिमाचल प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. एक्ट्रेस की जय गांधी से सगाई हुई थी और दोनों के इस साल दिसंबर में शादी करने की उम्मीद थी. हालांकि, दुखद घटना ने वैभवी को हमेशा-हमेशा के लिए जय से दूर कर दिया है.
उनके मंगेतर जय गांधी अपनी लेडी लव को खोने के बाद जैसे बिखर गए हैं और अभी भी दिल दहला देने वाली खबर से उबर नहीं पा रहे हैं.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जय ने वैभवी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा और बताया कि कैसे वह हर दिन हर मिनट उसे याद करते हैं.
जय ने वैभवी के लिए लिखा इमोशनल नोट
बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मंगेतर जय गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी रोका सेरेमनी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो में वह वैभवी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ जय ने लिखा, "मैं आपको हर दिन हर मिनट याद करता हूं. आप वास्तव में कभी नहीं जाएंगे, मैं आपको हमेशा अपने दिल में सुरक्षित रखूंगा. बहुत जल्दी चली गई, रेस्ट इन पीस मेरी गुंडी, आई लव यू."
View this post on Instagram
जय के ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ एक्ट्रेस के लिए इमोशनल नोट शेयर करने के बाद, कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिवंगत एक्ट्रेस की आत्मा के लिए प्रार्थना की और दुख जाहिर किया.
जय ने क्लियर किया था एक्ट्रेस ने लगाई हुई थी सीट बेल्ट
इससे पहले बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए, वैभवी के मंगेतर जय ने दुर्घटना के समय दिवंगत अभिनेत्री के सीट बेल्ट नहीं लगाने की खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था, "ऐसी धारणा है कि आप रोड ट्रिप पर स्पीड से गाड़ी चलाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी कार रुकी हुई थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी. मैं ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि लोग यह न मानें कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी या तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे थे."
वैभवी की अस्थियां विसर्जन के लिए गुजरात जाएगा परिवार
वैभवी की प्रार्थना सभा के दौरान उनकी एक करीबी दोस्त आकांक्षा रावत ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि उनका परिवार जल्द ही एक्ट्रेस की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए गुजरात जाएगा.उन्होंने शेयर किया था, "आज एक प्रार्थना सभा है और जल्द ही उनका परिवार नर्मदा नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए गुजरात के लिए रवाना होगा."
ये भी पढ़ें: -'गॉड ने तुम्हे मेरी लाइफ में भेजा'... Sunny Leone ने पति डेनियल के साथ 15 साल पूरे होने पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट