क्या Vaibhavi Upadhyaya ने एक्सीडेंट के समय नहीं लगाई थी सीट बेल्ट? एक्ट्रेस के मंगेतर जय ने बताया सच
Vaibhavi Upadhyaya: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मंगलवार को एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. वहीं अब एक्ट्रेस के मंगेतर ने दुर्घटना के समय सीट बेल्ट को लेकर खुलासा किया है.
Vaibhavi Upadhyaya Death: टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मंगलवार को एक कार दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई थी. दिवंगत एक्ट्रेस की सगाई एक बिजनेसमैन जय गांधी से हुई थी. दोनों हिमाचल प्रदेश में रोड ट्रिप पर थे तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में जय बच गए लेकिन उन्हें चोटें लगीं हैं. वहीं वैभवी के निधन से जय को काफी शॉक लगा है और वे इस इस घटना से उबर नही पा रहे हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक जय ने दुर्घटना के दौरा सीट बेल्ट लगाने को लेकर खुलासा किया है.
सीट बेल्ट को लेकर वैभवी के मंगेतर ने क्या कहा?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत एक्ट्रेस वैभवी के मंगेतर जय ने कहा, , "ऐसा नोशन है कि आप रोड ट्रिप पर स्पीड में रहते हैं लेकिन ऐसा नहीं था. हमारी कार रुकी हुई थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी. मैं ज्यादा बात करने की सिचुएशन में नहीं हूं, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि लोग यह न समझें कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी या तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे थे.
वैभवी और जय को रोड ट्रिप का था शौक
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वैभवी के भाई अंकित उपाध्याय ने बताया, “वैभवी और जय को रोड ट्रिप और पहाड़ों का बहुत शौक था. उन्होंने मुंबई से कुल्लू की ट्रिप प्लान की थी और उन्होंने 15 मई को यहां से शुरुआत की. बंजार में उनका एक्सीडेंट हो गया था.'
हादसे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक नैरो लेन थी और हैवी व्हीकल ऊपर-नीचे जा रहे थे. उन्होंने एक बड़े डम्पर ट्रक को आते देखा और उसके गुजरने का इंतजार करते हुए अपनी कार को रोक लिया. ट्रक ने टर्न लिया, लेकिन पीछे के हिस्से ने कार को टक्कर मार दी जिसके कार फिसलकर घाटी में जा गिरी. टक्कर लगने से वैभवी कार से बाहर जा गिरी. जब तक स्थानीय लोग वैभवी को अस्पताल ले गए. तब तक बहुत देर हो चुकी थी.”
सीट बेल्ट लगाए बिना कार में नहीं बैठती थीं वैभवी
रिपोर्ट के मुताबिक अंकित ने बताया कि वैभवी ने दुर्घटना के दौरान सीट बेल्ट पहनी हुई थी. उन्होंने कहा, “वह हमेशा सतर्क रहती थी और कभी भी सीट बेल्ट के बिना कार में नहीं बैठती थी, इसलिए रोड ट्रिप पर वह एक्स्ट्रा सतर्क रहेंगी. डॉक्टरों ने भी कंफर्म किया है की कि कैसे उसके गले में सीट बेल्ट के निशान थे. यह दुख की बात है कि हम उसकी शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन अब वह चली गई है. ”
ये भी पढ़ें:-TMKOC की 'मिसेज सोढ़ी' ने असित मोदी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- 'अब कानून अपना काम करेगा'