एक्ट्रेस Vaibhavi Upadhyaya की फरवरी में हुई थी इंगेजमेंट, एक्सीडेंट से मौत के बाद सदमे में परिवार
Vaibhavi Upadhyaya Died In Road Accident: टीवी एक्ट्रेस वैभवी की मौत की खबर से हर कोई सन्न है. एक्ट्रेस का परिवार उनकी अचानक मौत की खबर से शॉक में है. वहीं पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी है.
Vaibhavi Upadhyaya Road Accident : टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की अचानक मौत से हर कोई सदमें में है. साराभाई वर्सेस साराभाई एक्ट्रेस की मौत रोड एक्सिडेंट में हुई. वैभवी अपने फियांसी के साथ रोड ट्रिप पर हिमाचल के लिए निकली थीं. कुछ वक्त पहले ही वैभवी उपाध्याय की सगाई हुई थी. एक्ट्रेस जल्द ही अपने जीवन की नई शुरुआत भी करने वाली थीं.
जिंदगी की नई शुरुआत करने वाली थीं वैभवी उपाध्याय
वैभवी उपाध्याय की बेहद करीबी दोस्त अकांक्षा रावत ने बताया कि पिछले 16 सालों से वे एक दूसरे के बेहद करीबी रहे हैं. उन्होंने बताया कि वैभवी और मैंने, हम दोनों ने साथ टीवी के लिए ऑडिशन दिए थे. साल 2006 में शो सोल्हा श्रृंगार के लिए हमने साथ ऑडिशन दिया था. वो मेरा पहला शो था और मैं वहीं वैभवी से मिली थी. हम दोनों एक दूसरे से बहुत अच्छे से घुल मिल गए और बेस्ट फ्रेंड्स बन गए. कुछ दिन पहले ही मैंने उसे मैसेज किया था. उस वक्त वो रोड ट्रिप पर जा रही थी मैंने उससे उसकी शादी और तैयारियों के बारे में भी पूछा था. हाल ही में उसकी सगाई हुई थी. 14 फरवरी को जय गांधी से उनकी इंगेजमेंट हुई थी. गुजराती कस्टम से सारे रीति रिवाज हुए थे और उनकी सगाई हुई थी.
एक्सिडेंट को लेकर सामने आई गलत खबरें! वैभवी की दोस्त का खुलासा
वैभवी के एक्सिडेंट को लेकर उन्होंने कहा- 'ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि उनकी गाड़ी बहुत स्पीड में थी और ऐसे में गाड़ी ऑउट ऑफ कंट्रोल हो गई. लेकिन ये सच नहीं है. एक ट्रक ने उनकी कार को हिट किया है, वो भी साइड से. इसके बाद गाड़ी खाई में गिरी है. उसके भाई से मुझे ये पता चला. उसके माता पिता अभी शॉक में हैं. वो लोग ऑस्ट्रेलिया हॉलिडेज पर गए हुए थे, वे अभी वापस लौटे हैं.'
ये भी पढ़ें : Hansika Motwani On Casting Couch: कास्टिंग काउच की खबरों को हंसिका ने बताया फेक, बोलीं – ‘बकवास छापना बंद करो’