टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'ससुराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम  वैशाली ठक्कर को अपने जीवन का साथी मिल गया है. उनका नाम डॉ अभिनंदन सिंह है. एक्ट्रेस का हाल ही में 'रोका' सेरेमनी हुई थी और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम इस रोका सेरेमनी की एक छोटी से वीडियो क्लिप शेयर की है. इस सेरेमनी में सिर्फ उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए. 


वीडियो में देखा सिर्फ कपल और और माता-पिता को देखा जा सकता है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि वैशाली के मम्मी और पापा उनके होने वाले पति और उन्हें तिलक लगा रहे हैं. इसके बाद वे दोनों को लड्डू खिलाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक सगाई स्पेशल सॉन्ग चल रहा है. 


रोका सेरेमनी में वैशाली ने शिमर ब्लाउज के संग लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने चमकदार ईयरिंग्स भी पहने हुए थे. इसमें वो बेहद सुंदर और साधारण लग रही हैं जबकि अभिनंदन सिंह ने ब्लैक आउटफिट में हैं. वह घरवालों के बीच थोड़ा शर्माते हुए भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि अभिनंदन सिंह एक डॉक्टर होने के साथ-साथ 'मिस्टर अफ्रीका' भी हैं. इसके बारे में खुद वैशाली ने बताया है. 


यहां देखिए सेरेमनी का  वीडियो-






मिस्टर अफ्रीका हैं मंगेतर


वैशाली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"जो आपका है, वो आपको दुनिया के दूसरे छोर से भी ढूंढ लेगा. इस अद्भुत शख्स डॉक्टर अभिनंदन सिंह उर्फ़ मेरे मिस्टर अफ्रीका के साथ मेरा रोका हो गया." इसके साथ ही उन्होंने प्यार से भरे इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया और हैशटैग अभिशाली और रोका सेरेमनी भी लिखा. 


सेरेमनी के दौरान काटा केक


वैशाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रोका सेरेमनी के दौरान वैशाली और अभिनंदन केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने की कोरोना मरीजों की मदद, दान किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स


Anita और Rohit ने शेयर किया 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर थ्रोबैक वीडियो, फैन्स ने कहा - बहुत ही प्यारा