Vaishali Thakkar Suicide Case: फेमस टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की खुदकुशी के मामले में जिला अदालत ने मुख्य आरोपी राहुल नवलानी (Rahul Navlani) को गुरुवार को जमानत दे दी. इस केस में गिरफ्तारी के बाद राहुल नवलानी पिछले तीन महीने से जेल में बंद थे. अभियोजन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
इस वजह से राहुल नवलानी को मिली जमानत
सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर के बाद राहुल नवलानी की जमानत याचिका मंजूर कर ली. राहुल के वकील राहुल पेठे ने मीडिया को बताया कि याचिका पर अदालत में बहस के दौरान उन्होंने कहा कि उनके क्लाइंट के खिलाफ पुलिस अब तक कोई इलेक्ट्रॉनिक सबूत पेश नहीं कर सकी है. उधर, अभियोजन के एक वकील के मुताबिक, उन्होंने अदालत में दलील दी कि जुर्म की गंभीर प्रकृति को देखते हुए मुख्य आरोपी को जमानत का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए.
राहुल पर लगा वैशाली को परेशान करने का आरोप
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राहल नवलानी को 19 अक्टूबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि वैशाली ठक्कर और राहुल नवलानी इंदौर में पड़ोसी थे. वैशाली ठक्कर एक व्यक्ति से शादी करके खुशहाल जिंदगी में कदम रखने वाली थीं, लेकिन पहले से विवाहित राहुल ने एक्ट्रेस की शादी रुकवाने के लिए उन्हें कथित रूप से परेशान कर रहा था.
घर में फंदे पर लटकी मिली थी वैशाली की लाश
ससुराल सिमर का' शो में अपनी अदाकारी से मशहूर हुईं वैशाली ठक्कर इंदौर में अपने घर के पंखे में लगे फंदे पर 15 अक्टूबर, 2022 को लटकी मिली थीं. पुलिस को मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला था, जिसमें वैशाली ने राहुल पर परेशान करने का आरोप लगाया था.
राहुल नवलानी की पत्नी को मिली थी अग्रिम जमानत
गौरतलब है कि इस मामले में राहुल नवलानी (Rahul Navlani) की पत्नी दिशा भी सह आरोपी हैं. वैशाली की आत्महत्या के बाद फरार हुई दिशा की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हालांकि, दिशा को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही थी. जिला अदालत ने दिशा को 17 नवंबर, 2022 को अग्रिम जमानत दे दी थी.