Vaishali Thakkar Suicide Case: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने हाल ही में अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके घर में जब सुसाइड नोट मिला, तब उनकी आत्महत्या का राज खुला. सुसाइड नोट में वैशाली ने लिखा था कि, उनका शादीशुदा पड़ोसी राहुल नवलानी उन्हें बहुत परेशान कर रहा था. इसकी वजह से वैशाली काफी उलझी हुई थीं. इस मामले में उनकी माता-पिता और भाई ने कई बातें बताई हैं. इस बीच उनके को-स्टार निशांत सिंह मलखानी (Nishant Singh Malkani) ने इस मामले में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.


निशांत, वैशाली ठक्कर के साथ टीवी सीरियल ‘रक्षा बंधन’ में काम कर चुके हैं. दोनों ने शो में पति-पत्नी का किरदार निभाया था. उनके बीच गहरी दोस्ती थी और दोनों एक-दूसरे के साथ हर बात शेयर करते थे. वैशाली की आत्महत्या की वजह से निशांत सदमे में हैं. निशांत ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, वैशाली खुश थीं कि उनकी कैलिफोर्निया स्थित शख्स से जल्द ही शादी होने वाली थी. उन्होंने ये भी बताया कि, उनके साथ जो भी हो रहा था उस बारे में निशांत को सब पता था, लेकिन बतौर फ्रेंड उन्होंने इसे सीक्रेट रखा, क्योंकि वैशाली इसे खुद हैंडल करना चाहती थीं.


निशांत को पता था वैशाली का हाल


निशांत ने कहा, “ राहुल जो उसे परेशान कर रहा था, मुझे उस शख्स के बारे में पूरी बात पता थी. मैं बहुत गहराई से जानता था. वैशाली मुझे उसके बारे में सब बताती थी और मुझ पर विश्वास करती थी. इसलिए मेरा कर्तव्य था कि, मैं उनकी निजी जिंदगी को किसी और के साथ लीक न करूं, लेकिन अब जब मैं सुन रहा हूं कि, उसी व्यक्ति की वजह से वैशाली ने यह कदम उठाया, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ूंगा और अपने दोस्त के साथ खड़ा रहूंगा. अगर कोई मुझसे पूछे तो मैं सब कुछ विस्तार से बताऊंगा और जांच में मदद करूंगा.”


वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में क्या हुआ?


अभी वैशाली ठक्कर के सुसाइड केस की जांच की जा रही है. राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि, वैशाली को परेशान करने में दिशा के भाई का भी हाथ था. फिलहाल, पुलिस उन पर नजर रखे हुए है.


यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide Case: आरोपी राहुल के खिलाफ जारी होगा लुक आउट नोटिस, जानिए केस में अब तक क्या-क्या हुआ