जब Vaishali Thakkar ने बताई थी जिंदगी की अहमियत, मौत के बाद वायरल हुआ उनका ये पुराना वीडियो
Vaishali Thakkar Video: मौत के बाद टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो जिंदगी की अहमियत के बारे में बात कर रही हैं.

Vaishali Thakkar Viral Video: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी शोज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने 16 अक्टूबर को अपने इंदौर वाले घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हमेशा हंसते-मुस्कुराते और खुश रहने वाली वैशाली की अचानक आई मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. वहीं अब उनकी एक पुरानी वीडियो सामने आई है जिसमें वो बता रही हैं कि जिंदगी कितनी कीमती होती है.
वीडियो हुआ वायरल
मौत के बाद से वैशाली ठक्कर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच अब उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को उन्होंने खुद ही 20 सितंबर 2022 को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था.
इस वीडियो में वैशाली अस्पताल में बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं वो कहती हैं, “ये जो लाइफ है ना दोस्त बहुत ही कीमती है. तुम लोगों ने फालतु में जो अपनी जिंदगी खराब कर रखी है न, बदं कर दो उसको करना. बाहर का उटपटांग खाना, ज्यादा पार्टियां करना, बायॉफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से जरा सा झगड़ा होने पर देवदास की तरह दारु में डुब जाना और अपना लीवर सड़ा लेना.”
अपने इस वीडियो में आगे वैशाली बताती हैं कि वो काफी दिनों से बीमार थीं, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुई हैं. उन्हें बहुत खतरनाक वायरल हुआ है, उन्हें हेपेटाइटिस ए या फिर ई, पता नहीं क्या हुआ है. लेकिन उम्मीद है अब वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी.
फैंस दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन
वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) के इस दुनिया से अलविदा कह जाने के बाद अब उनकी ये वीडियो चर्चाओं में आ गई है. लोग इसपर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप बहुत याद आएंगी.” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसे क्यों हार मानी, आत्मा को शांति मिले.”
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

