Vaishnavi Mahant Unknown Facts: 90 के दशक का शायद कोई ऐसा ही व्यक्ति होगा, जिसके जेहन में शक्तिमान सीरियल की यादें न हों. और लोगों को शक्तिमान याद है तो गीता विश्वास को भुला पाना उनके लिए नामुमकिन है. बता दें कि 9 सितंबर 1974 के दिन मुंबई में जन्मी वैष्णवी महंत सीरियल के नाम गीता विश्वास से ज्यादा मशहूर हुईं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको वैष्णवी महंत की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


बचपन में वैज्ञानिक बनना चाहती थीं वैष्णवी


बता दें कि वैष्णवी महंत के पिता हिंदू हैं, जबकि मां क्रिश्चियन धर्म से ताल्लुक रखती हैं. धर्म अलग होने की वजह से दोनों के बीच अनबन काफी ज्यादा रहती थी. इसके चलते वैष्णवी और उनकी मां हैदराबाद शिफ्ट हो गईं, जबकि उनके पिता मुंबई में ही रहने लगे. उस दौरान वैष्णवी ने वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत उन्हें रुपहले पर्दे की तरफ ले गई. 


ऐसे शुरू हुआ था वैष्णवी का करियर


जानकारी के मुताबिक, सिनेमा के पर्दे पर वैष्णवी महंत का करियर उस वक्त शुरू हो गया था, जब वह महज 14 साल की थीं. उन्होंने सबसे पहले रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्म 'वीराना' में काम किया. इसके बाद वैष्णवी ने 'लाडला', 'बंबई का बाबू', 'दानवीर', 'बाबुल' समेत कई फिल्मों में काम किया. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपना दमखम दिखाया, लेकिन खास कामयाबी हासिल नहीं कर सकीं. 


गीता विश्वास ने कर दिया मशहूर


साल 1997 के दौरान वैष्णवी महंत को सीरियल शक्तिमान में काम करने का मौका मिला. इसमें गीता विश्वास का किरदार निभाकर वह इतनी ज्यादा मशहूर हो गईं कि घर-घर में इसी नाम से पहचानी जाने लगीं. उनकी शोहरत इतनी ज्यादा हो गई थी कि जब उन्हें शो से बाहर निकाला गया, तब फैंस ने उन्हें वापस लाने की डिमांड कर दी थी. सबसे अहम बात यह थी कि गीता विश्वास ने ही पहली बार दुनिया को शक्तिमान से रूबरू कराया था. 


इन टीवी सीरियल में भी किया काम


शक्तिमान के बाद वैष्णवी ने 'छूना है आसमान', 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'टशन है इश्क', 'यह उन दिनों की बात है', 'हम पांच फिर से', 'कसौटी जिंदगी की', 'एक लड़की अनजानी सी', 'मिले जब हम तुम', 'दिल से दिल तक' और 'मिटेगी लक्ष्मण रेखा' समेत कई सीरियल्स में काम किया. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और टीवी इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने लेस्ली मैक्डोनाल्ड से शादी की है. उनका एक बच्चा भी है.


Jawan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन धीमी पड़ी 'जवान' की रफ्तार, फिर भी 100 करोड़ के क्लब में कर गई एंट्री