Anupamaa के प्यार में दीवाना Anuj Kapadia, अनु के दिल में छिपी थी मोहब्बत, इस तरह अंजाम तक पहुंची कपल की लव स्टोरी
Anupamaa-Anuj Kapadia Love Story: अनुज कपाड़िया और अनुपमा की प्यार की दास्तां ने हर किसी का दिल जीता है. दोनों की जोड़ी टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी में से एक बन चुकी है.
![Anupamaa के प्यार में दीवाना Anuj Kapadia, अनु के दिल में छिपी थी मोहब्बत, इस तरह अंजाम तक पहुंची कपल की लव स्टोरी Valentine week Anupamaa Anuj Kapadia love story wedding start from college Anu divorce with Vanraj Anupamaa के प्यार में दीवाना Anuj Kapadia, अनु के दिल में छिपी थी मोहब्बत, इस तरह अंजाम तक पहुंची कपल की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/fd5c9e4497b5bbe365ba2644a5a571211707884358070707_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa-Anuj Kapadia Love Story: अनुपमा और अनुज की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी. लेकिन उस समय अनुज, अनुपमा से अपने इश्क का इजहार नहीं कर सका. अनुपमा की शादी के 25 साल बाद अनुपमा और अनुज फिर एक बार आमने-सामने आए. दोनों की प्रेम कहानी शादी के मंडप तक पहुंचीं. अनुज-अनुपमा की लव स्टोरी टीवी की जोड़ियों की मोस्ट पॉपुलर प्रेम कहानी में से एक है.
View this post on Instagram
अनुपमा के सामने आया वनराज का सच
अनुपमा का पहले पति वनराज के साथ रिश्ता कुछ खास नहीं था. वनराज हमेशा हर गलती के लिए उसे डांटता रहता था. शादी की 25वीं सालगिरह पर अनुपमा को वनराज के अफेयर के बारे में पता चल जाता है. वनराज का सच जानने के बाद अनुपमा अपने पहले पति से तलाक ले लेती है.
अनुज ने किया प्यार का इजहार
अनुज-अनुपमा की 25 साल बाद मुलाकात कॉलेज की री-यूनियन पार्टी में होती है. अनुपमा के प्यार में पागल अनुज ने अभी तक किसी से शादी नहीं की थी. वह अब भी केवल अनुपमा का ही दीवाना है. वहीं अनुपमा, अनुज की फीलिंग्स से अनजान है. अनुज, अनुपमा के सामने प्यार का इजहार करता है.
शाह परिवार बना अनुज-अनुपमा के प्यार का कांटा
अनुज, अनुपमा से शादी करना चाहता है. वहीं, अनु ने भी शादी के लिए हां कह दिया. लेकिन वनराज का परिवार अनुज-अनुपमा की शादी के खिलाफ था. केवल बापूजी और अनुपमा का छोटा बेटा समर उनकी शादी के लिए राजी हुआ.
अनुज-अनुपमा के प्यार की हुई जीत
शादी में आई तमाम अड़चनों के बाद भी अनुज-अनुपमा के प्यार की जीत हुई. शादी के बाद कपल ने एक बेटी को भी गोद लिया और दोनों ने मिलकर अपनी बेटी का नाम अनु रखा.ये टीवी सीरीयल अभी भी मोस्ट पॉपुलर शो की लिस्ट में शामिल है. शो में पांच साल का लीप दिखाया गया है. वहीं, अनुज-अनुपमा एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन, दोनों के बीच मोहब्बत अभी भी बरकरार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)