क्या 'अनुपमा' के सेट पर है नेगेटिविटी? शो छोड़ने के बाद वनराज ने किया खुलासा, कहा- 'मैं एक ही चीज कहूंगा...'
Sudhanshu Pandey Reaction: अनुपमा सीरियल में वनराज का किरदार निभाकर सुधांशु पांडे बहुत फेमस हो गए थे. अब उन्होंने शो छोड़ दिया है और इसे लेकर कई खुलासे किए हैं.
![क्या 'अनुपमा' के सेट पर है नेगेटिविटी? शो छोड़ने के बाद वनराज ने किया खुलासा, कहा- 'मैं एक ही चीज कहूंगा...' vanraj aka Sudhanshu Pandey reveals if there is toxicity on anupamaa sets क्या 'अनुपमा' के सेट पर है नेगेटिविटी? शो छोड़ने के बाद वनराज ने किया खुलासा, कहा- 'मैं एक ही चीज कहूंगा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/a76aaf79aee1858e13c0f55e1bb3fd761725340535127355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sudhanshu Pandey Reaction: सुधांशु पांडे अनुपमा सीरियल में वनराज का किरदार निभाकर फेमस हुए हैं. उन्होंने इस शो में नेगेटिव रोल निभाया था. जिसके बाद से लोग उन्हें उनके असली नाम की जगह वनराज के नाम से ही जानते हैं. सुधांशु ने कई सालों तक अनुपमा में काम करने के बाद इस शो को छोड़ दिया है. जैसे ही उन्होंने शो छोड़ने के बारे में बताया है तब से फैंस चौंक गए हैं. शो छोड़ने के बाद सुधांशु ने शो से जुड़े कई राज खोले हैं.
अनुपमा के सेट पर हमेशा टॉक्सिटी की रिपोर्ट्स आती रहती थीं. अनुपमा के सेट पर कैसे काम होता था इसे लेकर वनराज ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि क्या टीवी सेट पर टॉक्सिसिटी होती है या ये सब अफवाह है.
सुधांशु ने तोड़ी चुप्पी
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब सुधांशु से टीवी शोज के सेट के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- मैं एक ही चीज कहूंगा, मेरी सिनियोरिटी और बाकी चीजों की वजह से मेरे आस-पास ये सब चीज कभी भटकी नहीं. क्योंकि लोगों की इतनी हिम्मत होती नहीं है कि वो टॉक्सिसिटी मेरे पास लेकर आए. वो जानते हैं एक सीनियर एक्टर हैं तो उन्हें मेरे साथ एक डेकोरम मेंटेन करके रहना पड़ेगा.
फैंस को ऐसे दी थी शो छोड़ने की जानकारी
सुधांशु के शो छोड़ने के बारे में बात करें तो उन्होंने 28 अगस्त को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस को ये झटका दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में बताया था कि अब वो अनुपमा का हिस्सा नहीं हैं. सुधांशु के शो छोड़ने से पहले से ही उनके बाहर जाने की खबरें आने लगी थीं.
बता दें अनुपमा टॉप रेटिड टीवी शो है. इस शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, निधि शाह, निशि सक्सेना समेत कई कलाकार लीड रोल में नजर आते हैं. शो में आए दिन कई ट्विस्ट आते रहते हैं जिसकी वजह से इस शो को बहुत पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें: AP Dhillon Home Firing: फायरिंग की घटना के बाद एपी ढिल्लों ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट में लिखा- 'मैं सेफ हूं....'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)