सलीम-अनारकली के किरदार में नजर आए वरुण और आलिया, अकबर बने कपिल को दिया करारा जवाब
वरुण धवन और आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'कलंक' को प्रमोट करने 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे. इन दोनों के साथ आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने भी कपिल के घर में शिरकत की.
'कलंक' मूवी की स्टार कास्ट अपनी फिल्म को प्रमोट करने 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंची. यहां पर इन्होंने कपिल के घर वालों के साथ जमकर मस्ती तो कि ही इसके अलावा एक दूसरे के कई सीक्रेट भी सबके साथ शेयर किए. शो के दौरान वरुण धवन-सलीम, आलिया भट्ट-अनारकली और कपिल-बादशाह अकबर के किरदार में दिखाई दिए.
शो के दौरान सलीम बने वरुण ने जब अकबर बादशाह यानि कपिल शर्मा को बताया कि वो अनारकली से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. तब बादशाह अकबर कहते हैं कि अनारकली और सलीम की शादी नहीं हो सकती है. इसके बाद आलिया ने अपने 'गली बॉय' वाले अंदाज ने कहा, 'तू मेरे और सलीम के बीच में आया तो धोप दूंगी तेरे को'. वरुण और आलिया के साथ इस एपिसोड में आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंचे.
बता दें कि फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है. 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया है. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सास, बहू और साजिश (13.04.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड