Dance Deewane Juniors: करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) टेली टाउन के मोस्ट फेवरेट कपल बन गए हैं. अब उनकी केमिस्ट्री की चर्चाएं सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं होती हैं, बल्कि रियलिटी शोज में भी दोनों अपने प्यार का तड़का लगाते नजर आते हैं. हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी करण कुंद्रा और तेजस्वी की जोड़ी की तारीफ की और यहां तक कि करण को ‘बेस्ट बॉयफ्रेंड’ भी कह डाला. साथ ही उन्होंने करण को तेजस्वी संग शादी रचाने के लिए भी कहा.
दरअसल, डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के अपकमिंग शो में वरुण धवन, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आएंगे, जहां वे अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) का प्रमोशन करते हुए दिखेंगे. जैसा कि आप जानते हैं कि, इस शो को नोरा फतेही (Nora Fatehi), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और मर्ज़ी पेस्तोंजी (Marzi Pestonji) जज कर रहे हैं, जबकि करण कुंद्रा शो को होस्ट कर रहे हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें वरुण धवन, करण कुंद्रा से तेजस्वी संग शादी करने के लिए कहते हैं.
वीडियो में वरुण कहते हैं, “तुम इतने अच्छे बॉयफ्रेंड हो कि तुमने दूसरे बॉयफ्रेंड्स की वॉट लगा दी है. हम वास्तव में काफी खुश हैं कि आपको कोई मिल गया है. आप शादी करनी चाहिए.” इस पर करण कहते हैं कि, वह तो तैयार हैं, उससे पूछ लो. इस पर वरुण टेलीविजन पर तेजस्वी को करण की तरफ से शादी के लिए प्रपोज करते हैं. इस दौरान करण शर्माते हुए दिखे. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टा हैंडल से इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर तेजस्वी ने कमेंट में कहा है, “ओह माय गॉड. सच में बंद करो ये सब.”
यह भी पढ़ें