डैडी बनने के बाद Vatsal Seth ने मनाया अपना पहला बर्थडे, पत्नी Ishita ने शेयर किया खास पोस्ट
Vatsal Sheth: आज एक्टर वत्सल सेठ पिता के रुप में अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बॉय के साथ पोस्ट शेयर की है.
![डैडी बनने के बाद Vatsal Seth ने मनाया अपना पहला बर्थडे, पत्नी Ishita ने शेयर किया खास पोस्ट Vatsal Seth celebrated his first birthday after becoming a daddy wife Ishita shared a special post डैडी बनने के बाद Vatsal Seth ने मनाया अपना पहला बर्थडे, पत्नी Ishita ने शेयर किया खास पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/32b6e592add48e5a31be987650a21c081691225881554618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vatsal Sheth Birthday: टेलिविजन के मोस्ट पॉपुलर कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ कुछ दिन पहले ही न्यू पेरेंट्स बने हैं. आज एक्टर वत्सल सेठ पिता के रुप में अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बॉय के साथ पोस्ट शेयर की है. इस फोटो में कपल अपने बेबी को प्यार करते हुए नजर आ रहा है. फोटो में वत्सल का बर्थडे केक भी देखा जा सकता है.
डेडी के रुप में पहली बार वत्सल मना रहे हैं अपना जन्मदिन
अपने पोस्ट के कैप्शन में इशिता ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा और वत्सल के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उन्होनें कहा- "जन्मदिन मुबारक हो वत्सल, आप अपने सभी रिश्तों में हमेशा से बेस्ट रहे हैं, चाहे वह बेटा हो, दोस्त हो, चाचू हो, पति हो या भाई हो और अब मैं आपको हमारे बेबी के पिता के रूप में भी देख रही हूं, आप अब तक के सबसे अच्छे पिता हो. मैं आपसे प्यार करती हूं और मैं आपकी बहुत सारी खुशियों के लिए विश करती हूं".
बर्थडे पर ईशिता ने वत्सल के लिए लिखा प्यारा नोट
बता दें इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने इस साल 19 जुलाई को अपने बच्चे का वेलकम किया. वत्सल ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया "हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद''. फोटो में इशिता बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रही थीं, जिसका चेहरा दिल वाले इमोजी से ढका हुआ था. वत्सल ने इशिता के सिर को प्यार से सहलाया.
2017 में की थी कपल ने शादी
बताते चलें कि वत्सल सेठ और इशिता दत्ता टेलीविजन शो रिश्तों का सौदागर, बाजीगर के सेट पर मिले प्यार हो गया. उन्होंने 2017 में शादी कर ली और इस साल मार्च में इशिता ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया. वत्सल ने समुद्र किनारे अपनी और इशिता की प्यारी तस्वीर शेयर की. फोटो में वह इशिता के बेबी बंप को किस कर रहे थे.
इशिता दत्ता को आखिरी बार दृश्यम 2 में देखा गया था जिसमें उन्होंने अजय देवगन और श्रिया सरन की बेटी की भूमिका निभाई थी. वहीं, वत्सल सेठ हाल ही में तेजस्वी प्रकाश के साथ नागिन 6 में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Vatsal Sheth Birthday: मुंबई मेट्रो ने बनाई थी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की जोड़ी, क्या आपको पता है इनकी लव स्टोरी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)