Vatsal Sheth Birthday: मुंबई मेट्रो ने बनाई थी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की जोड़ी, क्या आपको पता है इनकी लव स्टोरी?
Vatsal Sheth: वह पहली ही फिल्म से सिनेमा पर छा गए थे, लेकिन उसके बाद कामयाबी हाथ नहीं लगी. बात हो रही है वत्सल सेठ की, जिनका आज बर्थडे है.
![Vatsal Sheth Birthday: मुंबई मेट्रो ने बनाई थी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की जोड़ी, क्या आपको पता है इनकी लव स्टोरी? Vatsal Sheth Birthday Special Ajay Devgn on screen son career films serials love life wife ishita dutta lifestyle unknown facts Vatsal Sheth Birthday: मुंबई मेट्रो ने बनाई थी वत्सल सेठ और इशिता दत्ता की जोड़ी, क्या आपको पता है इनकी लव स्टोरी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/bbeb9bb24a619f738d726dffa1611c4f1691207338541656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vatsal Sheth Unknown Facts: 5 अगस्त 1980 के दिन मुंबई में जन्मे वत्सल सेठ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया से एक्टिंग का सफर शुरू किया था और बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी. हालांकि, अब वह दोबारा टीवी की दुनिया में ही खुद को साबित कर रहे हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको वत्सल सेठ की निजी जिंदगी और उनकी लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा वत्सल सेठ का करियर
गौरतलब है कि वत्सल सेठ ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल जस्ट मोहब्बत से की थी. उन्होंने 1996 से साल 2000 तक इस सीरियल में लगातार नजर आए. इसके बाद वह साल 2004 के दौरान फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' में नजर आए, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाया था. वत्सल सेठ की यह फिल्म सुपरहिट रही थी. ऐसे में उनके फिल्मी करियर बेहद शानदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बड़े पर्दे पर मनमुताबिक कामयाबी नहीं मिलने पर वत्सल ने दोबारा छोटे पर्दे का रुख कर लिया.
बेहद फिल्मी है वत्सल की लव स्टोरी
फिल्मी पर्दे पर अजय देवगन के बेटे का किरदार निभाने वाले वत्सल सेठ ने अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता को अपना हमसफर बनाया. दरअसल, इशिता ने फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात सीरियल रिश्तों का सौदागर... बाजीगर के सेट पर हुई थी. उस दौरान इशिता की साड़ी पंखे में अटक गई थी. वत्सल ने चोट लगने की परवाह न करते हुए इशिता को बचाया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए.
मुंबई मेट्रो ने कराया दोनों का मिलन
वत्सल सेठ ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र खुद एक इंटरव्यू में किया था और अपनी प्रेम कहानी का हीरो मुंबई मेट्रो को बताया था. दरअसल, वत्सल ने इशिता को प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने पूछा था कि वह उनसे शादी क्यों करना चाहते हैं? इस पर वत्सल सेठ ने कहा था कि मुंबई में मेट्रो का काम चल रहा है. इस वजह से ट्रैफिक काफी ज्यादा होता है और इतने ट्रैफिक में मैं तुमसे मिलने नहीं आ सकता, इसलिए हम शादी कर लेते हैं. इससे हम दोनों शादी कर लेते हैं, जिससे हमें मिलने के लिए वक्त खराब नहीं करना पड़ेगा और हम हमेशा साथ रहेंगे. यही वजह है कि वत्सल मुंबई मेट्रो को अपनी लव स्टोरी का क्रेडिट देते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)