Veebha Anand Birthday: 'आनंदी' की ननद सीधी-सादी 'सुगना' याद है क्या? देखें असल जिंदगी में हैं एकदम बोल्ड बाला
Veebha Anand: पहले उन्होंने सीधे-सादे अंदाज से फैंस का दिल लूटा, फिर बोल्ड बाला बन आग ही लगा दी. बात हो रही है विभा आनंद की, जिनका आज बर्थडे है.
![Veebha Anand Birthday: 'आनंदी' की ननद सीधी-सादी 'सुगना' याद है क्या? देखें असल जिंदगी में हैं एकदम बोल्ड बाला Veebha Anand Birthday Special Balika Vadhu Fame Sugna struggle career serials films web series lifestyle unknown facts Veebha Anand Birthday: 'आनंदी' की ननद सीधी-सादी 'सुगना' याद है क्या? देखें असल जिंदगी में हैं एकदम बोल्ड बाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/c48c2a2fc0adf3b571445eca13b747661694145216102656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Veebha Anand Unknown Facts: 8 सितंबर 1990 के दिन उत्तराखंड के देहरादून में जन्मी विभा आनंद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उन्हें शोहरत बालिका वधू में आनंदी की ननद सुगना बनकर मिली. इस सीरियल में सीधी-सादी सुगना के रूप में नजर आने वाली विभा आनंद असल जिंदगी में बोल्ड बाला हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों और करियर से रूबरू करा रहे हैं.
15 साल की उम्र से सीखने लगी थीं एक्टिंग
विभा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में ही कर दी थी. हालांकि, उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा, लेकिन अपने पापा के सपोर्ट से उन्होंने हर मुश्किल का सामना बखूबी किया. विभा ने मशहूर एक्टिंग एकैडमी क्रिएटिंग कैरेक्टर्स में दिग्गज कलाकारों समर जय सिंह और रूपेश थपलियाल से अभिनय के गुर सीखे.
ऐसे हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत
विभा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल बालिका वधू से की. उन्होंने इस शो में आनंदी की ननद सुगना भैरों सिंह का किरदार निभाया, जिसे हासिल करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और कई राउंड के ऑडिशन से गुजरना पड़ा था. बालिका वधू ने विभा को घर-घर में मशहूर कर दिया. इसके बाद वह सुपरनैचुरल ड्रामा श्री में नजर आईं. वहीं, सुख बाई चांस में उन्होंने नम्रता का किरदार निभाया. विभा ने टीवी सीरियल मीठी छोरी नंबर 1, संस्कार लक्ष्मी, फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें, कैरी: रिश्ता खट्टा मीठा, गुमराह, एमटीवी वेब्ड, ये है आशिकी, महाभारत, कैसी ये यारियां, अकबर बीरबल, बेगूसराय, कर्मफल दाता शनि, लाल इश्क, जमाई राजा और देवी आदि पाराशक्ति में अहम भूमिकाएं निभाईं.
बड़े पर्दे पर भी चलाया अपना जादू
बॉलीवुड की दुनिया में भी विभा अपने कदम मजबूती से रख चुकी हैं. उन्होंने साल 2009 के दौरान फिल्म स्टोनमैन मर्डर्स से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद वह इसी लाइफ में, प्रथा, हम चार, मुक्ति अम्मान आदि फिल्मों में भी नजर आईं. वहीं, वेब सीरीज की दुनिया में भी विभा अपनी जगह बना चुकी हैं. वह अब तक ट्विस्टेड 2, मनोहर कहानियां, ए लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी - लॉकडाउन, अनकही अनसुनी और ग्लिटर आदि वेब सीरीज में अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं.
असल जिंदगी में हैं बेहद बोल्ड
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पर्दे पर सीधे-सादे किरदारों में नजर आने वाली विभा आनंद असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिलों में आग लगाती रहती हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)