मुंबई: भारतीय कॉमेडियन वीर दास के शो 'अब्रॉड अंडस्टैंडिंग' स्ट्रीमिंग मीडिया एप नेटफ्लिक्स (वीडियो ऑन डिमांड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म) पर 25 अप्रैल को रिलीज होगा. अभिनेता शो के जरिए व्यापक रूप से दर्शकों के सामने असल भारतीय कॉमेडी को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं.


वीर दास ने अपने बयान में कहा, "यह सब जाने के लिए तैयार है और यह समय अब कुछ असल भारतीय कॉमेडी को बड़े पैमाने पर दर्शकों के सामने पेश करना है. मैं इस प्रोजेक्ट पर एक साल से ज्यादा समय से काम कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे. मुझे लगता है कि हम इस लहर का लुत्फ उठाएंगे."


वीर का यह शो न्यूयॉर्क और नई दिल्ली में पिछले साल नवंबर में फिल्माया गया था. नेटफ्लिक्स पर इस शो का प्रसारण 100 देशों में होगा.