जोधपुर: बॉलीवुड फिल्मों और टीवी में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर कुलभूषण खरबंदा की बेटी की शादी जोधपुर के उमेद भवन में संपन्न हुई. ये वही उम्मेद भवन है जहां कुछ दिनों पहले फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुई थी.



कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति खरबंदा पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उन्होंने अपने लंब समय के ब्वॉयफ्रेंड रोहित नवाले से 17 दिसंबर को शादी की.


शादी समारोह में कुलभूषण खरबंदा और उनकी पत्नी ने शादी की तमाम रश्मों को अच्छे तरीके से निभाया. प्रियंका के शादी समारोह की तरह ही श्रुति की शादी भी बड़े ही धूमधाम से आयोजित की गई जिसमें ब्रिटिश सिंगर जे सीन ने परफॉर्म किया.



शादी समारोह में बी-टॉउन सेलीब्रिटी मंदिरा बेदी, हार्डी संधू, आशीष चौधरी, हर्षदीप कौर शामिल हुए. इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अनेक तस्वीरें भी साझा की.



श्रुति के पापा कुलभूषण खरबंदा हाल ही में अमेजन वेब प्राइम सीरीज (मिर्जापुर) में पंकज त्रिपाठी के पापा के किरदार में नजर आए थे. अब वो झांसी की रानी पर बन रही बॉयोपिक मणिकर्णिका में भूमिका निभाएंगे.



इससे पहले कुलभषण अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, सुनील दत्त, शशि कपूर जैसे दिग्गज फिल्मस्टार के साथ काम कर चुके हैं.



यह भी पढ़ें-


मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसान कर्जमाफी पर राहुल बोले- It's done!

बिग बॉस 12: इस कंटेस्टेंट को शो जिताना चाहती हैं मौनी रॉय

देखें वीडियो-