Vicky Jain Revelation On Kids: पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में अर्चना (Archana) की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में मुंबई में IIA Awards 2022 को लेट नाइट आयोजित किया गया था. इस इवेंट में शामिल होने के लिए अंकिता (Ankita) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) संग पहुंची थी. इसी दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्रेग्नेंसी को लेकर एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया है. पैपराजी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी सवाल पूछ ही लिया. इस बात का जवाब विक्की जैन (Vicky Jain) ने दिया जिससे सुनने के बाद अंकिता (Ankita) शर्म से लाल हो गईं.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए बेहद ही ग्लैमरस लुक अपनाया था. इस मौके पर उन्होंने ग्रीन कलर की शिमरी गाउन पहन रखी थी, जो बहुत ही ज्यादा रिवीलिंग थी. मालूम हो जब अंकिता (Ankita) कार से उतर रही थीं तो वो अपनी ड्रेस को फ्रंट साइड से कवर करती हुई नजर आई थीं. एक्ट्रेस के इस लुक को देख हर कोई हैरान रह गया था. वहीं अंकिता के पति ब्लैक कोट और पैंट संग व्हाइट शर्ट पहने नजर आए. अंकिता जैसे ही इस सिजलिंग कपड़े में उस इवेंट के रेड कारपेट पर पहुंचीं तो उन्हें पैपराजी ने घेर लिया, साथ ही कई सवाल भी पूछे.
ये भी पढ़ें:- Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही रो पड़े थे Anil Kapoor, एक्टर ने भावुक पल किया साझा
इस दौरान अंकिता (Ankita) से बाद करते हुए पैपराजी ने कहा कि जल्द ही अब रणबीर (Ranbir) और आलिया (Alia) का पहला बेबी आएगा, ऐसे में आप क्या कहना चाहेंगी. इस बात पर अंकिता (Ankita) ने उस प्यारे से कपल को शुभकामनाएं दीं. पैपरानी ने अंकिता से इसके बाद कहा कि आप. तुरंत इस सवाल का जवाब देते हुए विक्की जैन (Vicky Jain) ने कहा कि लाइन में हैं हम लोग. विक्की (Vicky) इस बात को कहते हुए स्माइल कर रहे थे. अंकिता (Ankita) अपने पति की इस बात पर हंसने लगीं, साथ ही शर्माते हुए कह दिया, बेबी...क्यू में हैं हम लोग. कुछ दिनों में विक्की ने फिर से कहा.
ये भी पढ़ें:-khatron ke khiladi 12: शिवांगी जोशी को भूखे मगरमच्छ के पास भेजा, डर के मारे एक्ट्रेस का हुआ ये हाल