इस एक्ट्रेस को शादी में पति से मिला था 50 करोड़ का तोहफा, अब टूटने की कगार पर है रिश्ता!
Ankita Lokhande Gift: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस समय बिग बॉस 17 में नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अंकिता को अपनी शादी में विक्की ने कितना महंगा गिफ्ट दिया था?
![इस एक्ट्रेस को शादी में पति से मिला था 50 करोड़ का तोहफा, अब टूटने की कगार पर है रिश्ता! Vicky Jain gifted Ankita Lokhande private villa in Maldives worth Rs 50 crores इस एक्ट्रेस को शादी में पति से मिला था 50 करोड़ का तोहफा, अब टूटने की कगार पर है रिश्ता!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/1555800baffdf1dad09c5d92ad17912f1705406532154895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankita Lokhande Gift: सेलेब्रेटी कपल अपनी शादी में एक दूसरे को मंहगे तोहफे देते हैं. इसी में से एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसे अपनी शादी में पति से 50 करोड़ का गिफ्ट मिला था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी की जानी मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे हैं.
जी हां, अंकिता लोखंडे इस समय बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं. उनके साथ उनके पति विक्की जैन भी शो अपना गेम दिखा रहे हैं. अंकिता और विक्की शो में आने से पहले अक्सर सोशल मीडिया पर अपना प्यार दिखाते नजर आते थे अंकिता जहां एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं तो वहीं विक्की जैन भी काफी बड़े बिजनेसमैन हैं.
विक्की ने शादी में अंकिता को दिया था इतना महंगा गिफ्ट
अंकिता और विक्की ने साल 2021 में 14 दिसंबर को एक ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की इस ग्रैंड वेडिंग में 3 दिन तक प्री वेडिंग फंक्शन्स का जश्न देखने को मिला था. हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक हर कुछ काफी रॉयल अंदाज में किया गया था. अंकिता और विक्की की ये शादी काफी महंगी थी.
अपनी इस ड्रीमी वेडिंग में अंकिता और विक्की ने एक दूसरे को काफी महंगे गिफ्ट भी दिए थे. जी हां, बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अंकिता ने अपने पति विक्की को 8 करोड़ का एक पर्सनल याच गिफ्ट किया था. तो वहीं, विक्की जैन ने तो अपनी पत्नी अंकिता को मालदीव में 50 करोड़ रुपये का एक लग्जरी विला तोहफे में दिया था.
इस समय अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस हाउस में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस शो में दोनों कई बार झगड़ा करते नजर आए हैं. कई बार विक्की ने अंकिता पर चिल्लाया है तो कई बार अंकिता भी विक्की पर भड़कती नजर आईं है. शो में दोनों की लड़ाई कई बार इस कदर खराब हुई है कि अंकिता ने विक्की से दूर रहने तक की भी बाते कहीं है.
बिग बॉस 17 में अंकिता-विक्की के बीच चल रहा मनमुटाव
हाल ही में शो में फैमिली वीक हुआ था. जिसमें अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मां उनसे मिलने आई थीं. इस दौरान अंकिता की सास ने उन पर कई आरोप लगाए थे. वहीं, बाहर भी विक्की जैन भी अपने बिहेवियर को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. लेकिन जब से करण जौहर ने विक्की को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाई है तब से दोनों के रिश्ते में दरार पड़ती नजर आ रही है. दोनों के बीच मनमुताव को देखते हुए बाहर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं बाहर दोनों का रिश्ता खत्न ना हो जाए. हालांकि, अंकिता पति विक्की से रिश्ता ठीक करने की कोशिश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Maharani Season 3 Teaser: हथकड़ी पहने, ग्रेजुएट होकर सबकी हवा टाइट करने आई 'रानी भारती' देखें, हुमा कुरैशी की 'महारानी' 3 का टीजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)