Ankita Lokhande और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते पर विक्की जैन ने किया रिएक्ट, कहा- 'मैं इससे इनसिक्योर नहीं होने...'
Vicky Jain On Ankita: बिग बॉस के शो में अंकिता लोखंडे कई बार सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती नजर आईं हैं. अब इस पर विक्की ने रिएक्ट किया है.
Bigg Boss 17: बिग बॉस में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साथ में एंट्री की थी. दोनों शो में अपना-अपना गेम खेलते हुए नजर आए थे. शो में कई बार अंकिता ने सुशांत के बारे में बाकी कंटेस्टेंट से बातचीत की थी. कहा जाता था कि सिम्पथी के लिए अंकिता शो में सुशांत का नाम लेती हैं ताकि उनके फैंस भी उन्हें सपोर्ट करें. इस बारे में विक्की जैन कभी बात नहीं करते थे. वह अंकिता को सुशांत के बारे में बात करने से भी नहीं रोकते थे. अब अंकिता के शो में बार-बार सुशांत का नाम लेने पर विक्की जैन ने रिएक्ट किया है.
विक्की जैन ने गल्लाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी बिग बॉस की जर्नी के बारे में बात की और जब वो शो में थे तो पीछे क्या बातें चल रही थीं इस पर भी रिएक्ट किया.
अंकिता-सुशांत के रिश्ते पर बोले विक्की
विक्की ने कहा कि रिलेशनशिप में कभी-कभी कई चीजें होती हैं. जिसके लिए हम तैयार नहीं है. उस सिचुएशन में आप कैसे एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं उसी से रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग होता है. मुझे पता है अंकिता और सुशांत का क्या था. मुझे उनके बारे में सब पता था और उनता रिश्ता काफी पॉजिटिव था. मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता. मैं बहुत प्रैक्टिल हूं.
अंकिता की फीलिंग्स पता है
विक्की ने आगे कहा- प्रैक्टिल होना जरुरी है, ये चीजें होती रहती हैं. मुझे पता है अंकिता के मन में सुशांत को लेकर क्या फीलिंग्स हैं. मैं इसको लेकर इनसिक्योर नहीं होता हूं.
बता दें शो में अंकिता और विक्की हमेशा लड़ते हुए नजर आते थे. उन दोनों को शो में हमेशा लड़ता देख लोगों को लगने लगा था कि घर से बाहर आकर इन दोनों का तलाक हो जाएगा. तलाक की बातों पर भी विक्की ने कहा कि हम दोनों के बीच सब नॉर्मल है.