Vicky Compares Katrina With Hema-Rekha: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के बेस्ट पॉवर कपल में से एक हैं. विक्की अपनी पत्नी कैटरीना को काफी एडमायर करते हैं. इस बारे में उन्होंने खुल कर बताया कि वे कैटरीना से हर कदम पर कुछ न कुछ सीखते हैं.


विक्की कौशल ने की रेखा-हेमा से पत्नी की तुलना
फिल्म कंपैनियन के मुताबिक विक्की कौशल ने अपनी वाइफ के बारे में बताया कि वो कितनी हार्ड वर्किंग और डेडिकेटेड हैं. अपनी पत्नी कैटरीना की तारीफें करते हुए उन्होंने कहा- 'कैटरीना ने अपना खुद का ईरा बनाया है बिलकुल वैसे ही जैसे पुराने समय की अदाकाराओं ने बनाया.'

हेमा मालिनी  और रेखा 70-80 दशक की शानदार अदाकाराएं रही हैं. ऐसे में विक्की कौशल ने इन दो अदाकाराओं का नाम लेते हुए कैटरीना कैफ से उनका कंपेरिजन किया.


पत्नी की हर सलाह गंभीरता से लेते हैं विक्की
विक्की कौशल ने कहा- 'मैं उन्हें जानता हूं, वो जैसा चाहती हैं अभी वैसा उनके लिए नहीं है. ऐसे में वह काफी जल्दबाजी में रहती हैं, यही सोच कर वे काफी हार्डवर्क करती हैं. मैं लाइन क्रॉस नहीं करना चाहता मगर उनके बिहाफ में मैं ऐसा मानता हूं कि जैसे हेमा मालिनी का जमाना था, रेखा का एरा था वैसे ही मैं सच में फील करता हूं कि कैटरीना ने भी वह मान्यता पाई है, वे इतना लंबा रास्ता तय करके जहां हैं उन्होंने बहुत कुछ अचीव किया है.'


विक्की ने बताया कि जब बात काम की आती है तो कैटरीना कैफ बहुत ही प्रैक्टिकल हैं, वैसे वो बहुत हीं इमोशनल किस्म की हैं. विक्की ने कहा कि वे अपनी परफॉर्मेंस पर अपनी पत्नी से बात करते हैं, वे उनसे सलाह मांगते हैं. विक्की बताते हैं कि वे पत्नी की सलाह को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं. विक्की ने बताया 'मैं इसलिए कैटरीना की बात को इतना सीरियस लेता हूं क्योंकि वे वह बात अपने एक्सपीरियंस से कह रही हैं.' 


विक्की ने कहा- 'जब मेरे परफॉर्मेंस या ट्रेलर की बात होती है तो वो काफी गंभीरता से देखती हैं. जब मैं उन्हें अपनी डांस रिहर्सल दिखाता हूं तो मैं तो मर ही जाता हूं. मैं जानता हूं वो सब उनके एक्सपीरियंस से आ रहा है. यही चीज मुझे बहुत मदद करती है. जब बारी डिसीजन मेकिंग की आती है तो मैं हैरान होता हूं कि मैं तो सोचता हूं कि ये करूं या वो करूं लेकिन वो जानती हैं कि उन्हें क्या चाहिए.'


ये भी पढ़ें- Barsatein Shocking Twist: प्रपोजल तक पहुंची रेयांश की बात! तभी अराधना से हो गई ये बड़ी गलती? कहानी में आया शॉकिंग ट्विस्ट