Jhalak Dikhhla Jaa 10: पॉपुलर डांस शो ‘झलक दिखला जा 10’ में हर हफ्ते कोई न कोई सेलिब्रिटी जरूर शिरकत करता है. बीते वीकेंड एपिसोड में ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के स्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) ने शिरकत की थी. अब अपकमिंग एपिसोड में मोस्ट हैंडसम स्टार्स में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे. वह जज माधुरी दीक्षित के साथ एक क्यूट डांस करेंगे, जिसकी झलक ‘धक धक गर्ल’ ने फैंस को दिखाई है.


माधुरी दीक्षित और विक्की कौशल का डांस वीडियो


माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में विक्की कौशल झलक के मंच पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ ‘मेरी सामने वाली खिड़की में’ गाने पर मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये क्यूट वीडियो चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस को उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है.






वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा है, “बहुत ही खास मेहमानों के साथ ढेर सारी मजेदार और अमेजिंग परफॉर्मेंस आपके सामने आ रहे हैं. इस वीकेंड के एपिसोड के लिए आप कितने उत्साहित हैं?” फिल्म ‘पड़ोसन’ के सुपरहिट गाने पर उनके परफॉर्मेंस को झलक के मंच पर देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जहां कई लोग उनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं, वहीं एक यूजर ने कहा- कैटरीना ने देख लिया तो मुसीबत आ जाएगी.










विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म


बता दें कि, विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को प्रमोट करने के लिए ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में दिखाई देंगे. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी लीड रोल में हैं.


बता दें कि, ‘झलक दिखला जा 10’ अपने आखिरी पड़ाव में है. इस हफ्ते शो का सेमीफाइनल होगा. विक्की कौशल के अलावा शो में काजोल (Kajol) भी नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- KBC 14: जब Amitabh Bachchan की महज 300-400 रुपये होती थी सैलरी, गोलगप्पे खाकर करते थे गुजारा