Video: 'क्वांटिको-3' में प्रियंका चोपड़ा के किसिंग सीन्स हुए वायरल
![Video: 'क्वांटिको-3' में प्रियंका चोपड़ा के किसिंग सीन्स हुए वायरल Video: Priyanka Chopra's steamy lip-lock in Quantico 3 goes viral Video: 'क्वांटिको-3' में प्रियंका चोपड़ा के किसिंग सीन्स हुए वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/02084527/pri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रियंका चोपड़ा हाल के दिनों में सिंगर निक जोन्स के साथ कथित सगाई को लेकर खबरों में छाई रहीं, इस बार अभिनेत्री फिर एक बार खबरों में हैं. इन दिनों अभिनेत्री 'एलेक्स पैरिश' के किरदार में टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के सीजन 3 दिखाई दे रही हैं.
हाल के एपिसोड में अभिनेता एलन पॉवेल के साथ प्रियंका के किसिंग सीन्स की झलकियां काफी वायरल हो रहे हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका के फैन पेज ने किसिंग सीन्स की चंद वीडियो को शेयर किया जहां एलेक्स यानी प्रियंका और माइक मैकक्विग (एलन पॉवेल) के बीच स्मीटी किसिंग सिन्स फिल्माए गए हैं.
यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका के यह किसिंग सीन्स चर्चा का विषय बने हों. बल्कि इस शो के बीते सीजन में भी प्रियंका किसिंग सीन्स दे कर चर्चा में रहीं थी. बता दें शो को बनाए जाने के दौरान, प्रियंका और पॉवेल की एक दूसरे को किस करने की चंद तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं.
बता दें कि क्वांटिको-3 इस बार विवादों हिस्सा रहा, इस शो में भारतीय नागरिकों को आतंकवादियों के रूप में दिखाया गया था. बाद में चैनल और प्रियंका दोनों ने इस विवादास्पद एपिसोड के लिए माफ़ी मांगी थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)