टीवी की दुनिया में धूम मचानेवाला मशहूर धारावाहिक रामायण इन दिनों चर्चा में है. वजह है सीरियल में रावण की भूमिका निभानेवाले कलाकार अरविंद त्रिवेदी. 81 साल के हो चुके अरविंद त्रिवेदी का रामायण देखने का वीडियो वायरल हो रहा है.
रामायण देखते रावण बने कलाकार का वीडियो वायरल
फैंस क्लब की तरफ से जारी वीडियो में सीता हरण सीन को अरविंद त्रिवेदी देखते हुए भावुक नजर आ रहे हैं. बुजुर्ग हो चुके अभिनेता ने रामायण सीरियल में रावण की भूमिका निभाई थी.
लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर दो बार हो रहा प्रसारण
1987 में दूरदर्शन पर पहली बार रामायण का प्रसारण हुआ था. रामानंद सागर के सीरियल में भूमिका निभानेवाले कलाकारों की लोकप्रियता घर-घर पहुंच गई थी. अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी ने राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाया था. 33 साल बाद सीरियल को दोबारा दूरदर्शन पर लॉकडाउन के बीच प्रसारित किया जा रहा है. दर्शकों के लिए दूरदर्शन पर एक दिन में दो बार सीरियल को दिखाया जा रहा है. इसके अलावा महाभारत, सर्कस और ब्योमकेश बक्शी चर्चित धारावाहिक टीवी पर लौट आए हैं.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए DRDO ने तैयार किया मास्क, एन-95 से भी ज्यादा सुरक्षित