Vijayendra Kumeria New Show: टीवी एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria)को नए शो ''तेरी मेरी डोरियां'' (Teri Meri Doriyaan)में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है, वो अपनी भूमिका के बारे में खुलासा किया हैं और ये भी बताया है कि, कैसे ये शो दूसरे डेली शो से अलग है.
विजयेंद्र ने शो से जुड़ी बताई ये बात
विजयेंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria)ने कहा , "मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं निभाने की कोशिश करता हूं जो मैंने पहले कभी नहीं की हैं, ये शो दूसरे शो के कारणों से अलग है, न केवल कैरेक्टर बल्कि कैरेक्टर का रूप कुछ ऐसा है जो मैंने आज तक कभी नहीं किया है. जैसे ही मुझे इस शो के कहानी का पता चला कि, कहानी में लड़का एक सिख है जो एक बिजनेस मैन है और अपने परिवार से बहुत प्यार करता है, मैं बहुत ही खुश हो गया और मैंने इस शो के लिए हां कर दिया."
शो की कहानी कुठ ऐसी है
वहीं हम ''तेरी मेरी डोरियां'' (Teri Meri Doriyaan)शो की कहानी की बात करें तो काफी रोमांटिक और सस्पेंस क्रिएट करने वाली है, ''ये दो परिवारों की कहानी है और कैसे दोनों परिवारों के अगली पीढ़ी को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. ये कहानी तीन जोड़ियों के बारे में है. देखते-देखते कैसे उनकी जिंदगी आपस में उलझ जाती है और दर्शकों के मन में यह सवाल उठता है कि एक साथी के रूप में कौन किसका साथ निभाने वाला है.''
इन शो में एक्टर ने किया है काम
आपको बता दें कि , 2011 में ''छोटी बहू 2'' (Choti Bahu-2)से अपने टेलीविजन दुनिया में करियर की शुरूआत करने वाले विजयेंद्र ने कई फेमस शो किए हैं. इस साल में एक्टर में , ''तुम्हारी पाखी'' (Tumhari Paakhi), ''शास्त्री सिस्टर्स'' (Shastri Sisters), ''नागिन 4'' (Naagin-4), ''आपकी नजरों ने समझा'' और ''मोसे छल किए जाए'' जैसे शो में काम किया है.
ये भी पढ़े:Ritesh Deshmukh ने अपनी पहली मराठी फिल्म ''वेद'' के लिए म्यूजिशियन अजय-अतुल को क्यों चुना? जानें वजह