इससे पहले विकास गुप्ता ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद करणवीर को निशाने पर लिया था. विकास गुप्ता का मानना था कि रोहित को लेकर घर में जो कमेंट हुए हैं उसपर करणवीर को स्टैंड लेने चाहिए था. लेकिन बाद में एक वीडियो से साफ हो गया कि करणवीर ने रोहित के बारे में कुछ नहीं कहा था.
बिग बॉस 12: वुल्फ पैक ने जीती लग्जरी बजट टास्क, इनको मिलेगी कैप्टेंसी
इस वीडियो के देखने के बाद विकास गुप्ता को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी गलती के लिए करणवीर से माफी मांगी. इतना ही नहीं घर से जाने से पहले विकास गुप्ता ने करणवीर से बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर आपकी पत्नी शो जीतवाने के लिए काफी मेहनत कर रही है.
वहीं बात अगर शो की करें तो लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर में जोरदार हंगामा देखने को मिला. यह पहला मौका था जब सीजन में करणवीर और श्रीसंत की मजबूत दोस्ती भी दुश्मनी में बदल गई. लग्जरी बजट टास्क में श्रीसंत का गुस्सा देखने के बाद अब दीपिका ने भी उनका साथ छोड़ने का फैसला किया है.