सपना चौधरी के गाने पर विकास गुप्ता के साथ मनवीर गुर्जर ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो
विकास गुप्ता बिग बॉस के इतिहास के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने दम पर 20 से ज्यादा टास्क की बाजी पलटी है.

नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 3 महीने से ज्यादा चले जबरदस्त हंगामे के बाद खत्म हो चुका है. बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट बाहर आते ही जमकर मस्ती कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स की इस मस्ती की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं.
बिग बॉस 10 के विजेता रहे मनवीर गुर्जर ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मनवीर गुर्जर 'बिग बॉस 11' के सेकंड रनरअप विकास गुप्ता के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि विकास गुप्ता सीजन 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी के मशहूर गाने 'तेरी आंखयां का यो काजल' पर ही झूम रहे हैं.
बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत से ही मनवीर गुर्जर विकास गुप्ता को सपोर्ट कर रहे थे. ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले मनवीर गुर्जर ने विकास गुप्ता को जीतवाने की अपील भी की थी. मनवीर ने विकास गुप्ता के लिए लिखा था, ''टॉप 4 का समय आ गया है, ऐसे में हमें विकास गुप्ता को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करना चाहिए.''
So here comes da top 4 n So its time 2 show our love n support 4 da one and only #VikasGupta @lostboyjourney ...Viewers call him MasterMind but I found him Genuine & Generous bcus he used his mind to win n not 2 defeat others He hugged everyone after every fight n never behaved Psycho! He knows the game n he knew wat friendship is all abt too & someone who Never looked Selfish & Arrogant & yes never cried jus to impress the camera 😉So for me #BB11 is all about Vikas #VoteforVikas and make him a Winner. Vote Non-Stop to @lostboyjourney .. Vikas Gupta 👍🏼 #bb11 @siddharthhgupta @colorstv A post shared by मनवीर गुर्जर 🇮🇳 (@imanveergurjar) on
बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता का सफर काफी शानदार रहा. विकास गुप्ता बिग बॉस के इतिहास के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने दम पर 20 से ज्यादा टास्क की बाजी पलटी है. हालांकि वह बिग बॉस के विजेता बनने में कामयाब नहीं हो पाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

