रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' को खास बनाने में 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता का बड़ा योगदान था. इसी शो में हिस्सा लेने के बाद से विकास गुप्ता को एक अलग पहचान मिली है और उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. बिग बॉस खत्म होने के बाद से ही विकास गुप्ता नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.


हालांकि इन दिनों विकास गुप्ता एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक गए हुए हैं और वहीं उनकी मुलाकात अपनी पुरानी दोस्त मौनी रॉय से हुई. 'सास भी कभी बहू थी' के अपने करियर की शुरुआत करने वाले विकास और मौनी की बैंकॉक में मुलाकात हुई .


इस मुलाकात के बाद विकास गुप्ता काफी इमोशनल हो गए. मुलाकात की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विकास गुप्ता ने लिखा है, ''हम दोबारा मिल रहे हैं, मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी, और जहां हम मिल रहे हैं वहां हम दोनों को ही कैमरे का सामना करना है. शूट में मदद करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मौनी.''





विकास गुप्ता ने आगे लिखा, ''जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दूं, ''मौनी और मेरा पहला शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' था. आज हम काफी आगे बढ़ चुके हैं. एकता कपूर मैम आपको हम दोनों पर गर्व होगा.''


बिग बॉस में हिस्सा लेने से पहले विकास गुप्ता ने टीवी इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तौर पर काफी पॉपुलेरिटी हासिल की है. वहीं बात मौनी की करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.