विकास गुप्ता 'MTV Ace Of Space 2' में मास्टरमाइंड के तौर पर करेंगे वापसी
विकास गुप्ता कलर्स के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने अपने माइंडगेम से शो के अंदर रहते हुए लोगों का दिल जीता था.
टेलीविजन शो निर्माता और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता अपने दूसरे सीजन के साथ 'एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस' के होस्ट और मास्टरमाइंड के तौर पर वापस करेंगे. इस शो ने अपने बीते सीजन में लोगों के दिल जीते.
विकास ने कहा, "हां मैं दूसरे सीज़न के साथ वापस आ गया हूं. ऐसा कुछ भी नहीं करना मुश्किल है जिसे आप प्यार करते हों और उससे आप कुछ सीखते हों. मेरी खोई हुई आत्माएं (मेरे फैंस) ने बहुत सारा प्यार दिया हैं. जैसा कि शो के बाद वास्तव में हुआ. मेरे फैंस ने मेरा एक बिल्कुल अलग पक्ष देखने को मिला.''
शो में कंटेस्टेंट्स को पैसे या दिल जीतने के लिए नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व - शो में बने रहने के सबसे बुनियादी साधनों को जीतने के लिए लड़ना पड़ता है. शो में जोड़ा गया दिलचस्प कॉन्सेप्ट 'द मास्टरमाइंड' है. वह बिना किसी नियम कंटेस्टेंट्स की निगरानी करने और उन्हें आउट करने का अधिकार रखेगा. वह मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि इस बार भी विकास गुप्ता हैं.
विकास गुप्ता ने कहा, "ऐस ऑफ़ स्पेस' का पहला सीज़न एक एक्सपेरिमेंटल शो था, जिसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और हम अपने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. जैसा कि हमने घर के रहने वाले कंटेस्टेंट्स की जांच की और उन्हें दिमाग और दिल के आपसी सहमती से सेलेक्ट किया गया था."
दूसरा सीज़न अगस्त में ऑन एयर होने वाला है. अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
सलमान खान ने कपिल शर्मा को दी हिदायत- फिर कभी नहीं करेंगी किसी तरह की 'बेवकूफी'!
इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य 'वो अपना सा' की दिशा परमार को कर रहे हैं डेट?
मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह का निधन, कैंसर से थे पीड़ित