विकास गुप्ता ने वीडियो शेयर कर बताई आपबीती, लगाया शिल्पा शिंदे सहित कई लोगों पर बदनाम करने का आरोप
प्रोड्यूसर और बिग बॉस फेम विकास गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने उनके खिलाफ दिखाई गई गलत खबरों के स्क्रीनशॉट्स और टीवी न्यूज की क्लिपिंग है. इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों को जेल भिजवाने और मानहानि का केस चलाने के लिए कहा है.
प्रोड्यूसर और बिग बॉस फेम विकास गुप्ता इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगाए सभी आरोपों को दिखाया है. आरोप लगाने वालों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं. विकास ने इस वीडियो एक लड़के द्वारा बनाया गया एक छोटा वीडियो भी जोड़ा है. इस लड़के कई खबरों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, ये सभी खबरें विकास के खिलाफ हैं.
इनमें पार्थ समथान द्वारा विकास गुप्ता पर लगाए शोषण का आरोप भी शामिल है. शिल्पा शिंदे ने भी विकास को गुप्ता को उनका एमएमएस बनाने का आरोप लगाया था. इसे एक वीडियो और शामिल की गई है, जिसमें विकास गुप्ता टिकटॉक स्टार दानिश जहीन के मौत के लिए जिम्मेदार बताया. दानिश की मौत सड़क दुर्घटना के बाद मौत हुई थी. इसके अलावा विकास ने कुछ पर्सनल मैसेज और ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स भी इसमें शामिल किए हैं. ये सभी स्क्रीनशॉट्स उनके खिलाफ हैं. इलमे एक्टर प्रियांक शर्मा का भी ट्वीट शामिल है.
यहां देखिए विकास गुप्ता का वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करते हुए विकास गुप्ता ने कहा, एक बच्चे का यूट्यूब वीडियो देखा. बोल रहा था विकास गुप्ता बहुत ही नीच आदमी है. बुरा आदमी है. बहुत गंदी चीजें करता है. मैंने ऐसा सोचा की 14-15 साल के बच्चे के दीमाग में यह बात आ सकती है, तो लोगों के दिमाग में भी आएगी. अगर मैं किसी को नहीं बताऊंगा, तो लोग सोचेंगे की मैंने बहुत गलत काम किए हैं. इसलिए मैं आज बताऊंगा.
विकास गुप्ता ने आगे कहा, 'मेरे साथ पिछले कुछ सालों से बहुत कुछ हुआ है. मैं शुरुआत से शुरू करूंगा नहीं किसी से. बहुत डर लिया मैं. मैं तुम सभी लोगों को देख लूंगा.' इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'तुम सभी बुरे लोगों को देख लूंगा, जिन्होंने जिंदगी को हर दिन जहन्नुम बना रखा है. अफवाहें फैलाकर. मेरा करियर तबाह कर दिया. तुम सभी लोगों को जेल की सजा मिलनी चाहिए. मैं डीफेमेशन केस करूंगा शिल्पा शिंदे, प्रियंका शर्मा और पार्थसमथान के खिलाफ और अन्य किसी का नाम नहीं लूंगा.'
सुशांत सिंह राजपूत को था विज्ञान और अंतरिक्ष से लगाव, उनके घर का ये Video हो रहा वायरल