'विक्राल और गब्राल' एक्टर KK Goswami की चलती कार में लगी आग, होते-होते बचा बड़ा हादसा
KK Goswami Meet With An Accident: एक्टर केके गोस्वामी के साथ बड़ा हादसा होते होते टला है, उनकी चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. उस वक्त कार में केके और उनके बेटे साथ मौजूद थे.

KK Goswami Car Caught Fire: टीवी के फेमस एक्टर केके गोस्वामी बड़ी घटना से बाल बाल बचे हैं. श.. कोई है, शक्तिमान, विक्राल और गब्राल जैसे शो में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर की गाड़ी में अचानक आग लग गई थी. उस समये वे गाड़ी में अपने बेटे के साथ मौजूद थे. घटना सिटी सेंटर के एसवी रोड की बताई जा रही है.
कार चला रहा था केके गोस्वामी का बेटा
टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक, जिस वक्त कार में आग लगी तब गोस्वामी अपने 21 साल के बेटे नवदीप के साथ कार में थे. कार उनका बेटा ही चला रहा था. उस वक्त दोनों कॉलेज की तरफ जा रहे थे. इस घटना से पूरा परिवार अभी शॉक में है. किसी को भी अभी जानकारी नहीं है कि गाड़ी में अचानक आग कैसे लगी. नवदीप जब कार चला रहा था तभी अचानक से गाड़ी में आग लगी. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और मुंबई पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर गाड़ी में आग कैसे लगी?
View this post on Instagram
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं केके गोस्वामी
केके गोस्वामी इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, लगातार वे अपने फनी वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक्टर मुंबई आने से पहले अपने गांव में ही एक थिएटर चलाया करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई का रुख किया. उन्होंने यहां काफी स्ट्रगल किया इसके बाद उन्होंने शक्तिमान और श... कोई है जैसे शोज में काम किया. इन शोज के बाद वे विक्राल और गब्राल शो में नजर आए. उनके ये शो खास तौर पर बच्चों को बहुत पसंद आए.
केके गोस्वामी का पूरा नाम कृष्णकांत गोस्वामी है. उन्होंने इन टीवी शोज के अलावा सीआईडी, शाकालाका बूम-बूम जैसे शोज में भी काम किया है. एक्टर हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओं में काम कर चुके हैं जैसे-मराठी, भोजपुरी, बंगाली आदि.
ये भी पढ़ें : ‘TV देखकर लगता था डर, 6 साल तक नहीं की फोन पर बात...’, सालों मानसिक बीमारी से जूझे Honey Singh, अब छलका दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

