टीवी फैंटसी शो 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' के फैंस के लिए बुरी खबर है, ऐसा बताया जा रहा है कि यह शो जल्द ही ऑफ-एयर हो जाएगा. शो के बारे में बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक शो का समापन हो जाएगा. यह शो विक्रम और बेताल की मशहूर कहानी पर आधारित है.


प्रोडक्शन हाउस की ओर से अलिंद श्रीवास्तव और निसार परवेज ने एक संयुक्त बयान में कहा, "पेनिनसुला पिक्चर्स में हम भारत की मिट्टी से अनकही कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखते हैं. विक्रम और बेताल की कहानी लोगों के बीच मशहूर है, लेकिन आज के युवा और आजकल के बच्चे अब तक उनकी कहानियों से अनजान थे."


दोनों ने कहा, "हम अपने दर्शकों के लिए एक मॉर्डन ट्विस्ट और कुछ अचंभित विजुअल इफेक्ट्स के साथ विक्रम और बेताल का अपना संस्करण लेकर आए. यह कार्यक्रम जल्द ही खत्म होगा और इसके आखिरी एपिसोड का प्रसारण 24 मई को होगा."


देखें सास बहू और साजिश का फुल एपिसोड