Vikrant Massey Shows: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से हर जगह जादू चलाया है. टीवी से शुरुआत करने वाले विक्रांत ने फिल्मों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी राज किया है. उनकी हर फिल्म और वेब सीरीज हिट साबित हुई है. वो बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने काम के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है. आइए आपको उनके टीवी शोज के बारे में बताते हैं.


विक्रांत ने अपने टीवी करियर की शुरुआत शो धूम मचाओ धूम से की थी. इस शो में विक्रांत का किरदार काफी पसंद किया गया था. मगर उन्हें वो पहचान नहीं मिली थी जो वो चाहते थे. उसके बाद उन्होंने धरमवीर में काम किया. इस शो में दो राजकुमारों की कहानी दिखाई गई थी. जिसमें विक्रांत ने धरम का किरदार निभाया था.


लगातार किया काम
धरमवीर शो के दौरान विक्रांत का पैर टूट गया था. जिसकी वजह से उन्हें बहुत मुश्किल हुई थी. उस समय शूटिंग नहीं रोक सकते थे तो उन्होंने नॉन स्टॉप दर्द में काम किया था. विक्रांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पैर में चोट लगने के बाद राइटर ने रातभर जागकर मेरे लिए सीन लिखे थे. जिस वजह से मुझे नॉन स्टॉप काम करना पड़ा था. मैंने साढ़े चार दिन तक उस सीरियल के लिए लगातार काम किया था. इस शो ने विक्रांत को खूब सक्सेस दिलाई थी.


बालिका वधू
बालिका वधू में विक्रांत ने सुगना के पति का किरदार निभाया था. उनके किरदार का नाम श्याम सिंह था. सीधे-साधे श्याम के किरदार में विक्रांत खूब जंचे थे.


कुबूल है
विक्रांत ने कुबूल है शो में भी काम किया था. उनके किरदार का नाम अयान अहमद खान था. इसके बाद वो बाबा ऐसो वर ढूंढों में नजर आए थे. इतना ही नहीं विक्रांत ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी पार्टिसिपेट किया है.


ये भी पढ़ें: Bandish Bandits Season 2 Trailer: बंदिश बैंडिट्स 2 का ट्रेलर रिलीज, म्यूजिकल सीरीज में पंडित जी की मौत के बाद विरासत संभालेगा राधे