Vindu Dara Singh On Sidharth Shukla Death: ‘बिग बॉस 13’ के विनर (Bigg Boss 13 Winner) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन ने हर किसी झकझोंर कर रख दिया था. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति थी. हाल ही में, एक्टर विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने बताया कि, सिद्धार्थ शुक्ला जैसा कोई नहीं था. उन्हें हरा पाना बहुत मुश्किल था और वह उन्हें अपना कॉम्पिटीटर मानते थे. जब विंदू ‘बिग बॉस 3’ की ट्रॉफी जीतने के बाद ‘बिग बॉस 13’ में आए थे, तब उन्हें लगा था कि, वह शो जीत जाएंगे, क्योंकि उनके जैसा कोई नहीं है. हालांकि, जब उन्होंने सिद्धार्थ को देखा, तब वह उनके कायल हो गए.
हाल ही में, दारा सिंह ने एक्टर शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) के साथ बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि, जब से सिद्धार्थ की मौत हुई है, वह ‘बिग बॉस’ नहीं देखते हैं. एक्टर ने कहा, “यह बहुत दुख की बात है. जब से सिद्धार्थ का निधन हुआ है, मेरा बिग बॉस देखने का मन नहीं करता है. मैं सोचता था कि, जब भी कोई ऐसा (बिग बॉस) शो आएगा, मैं ही जीतूंगा, लेकिन जब सिद्धार्थ आए, तब मैंने सोचा कि, मैं इसे कैसे हरा सकता हूं? उन्हें कोई नहीं हरा सकता.”
सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करते हुए विंदू दारा सिंह ने कहा, “वह अद्भुत इंसान थे. वह एक मशीन की तरह थे, जिन्हें सब याद रहता है. वह वही बोलते थे, जो होता था. मुझे जल्दी चीजें याद नहीं रहती थीं, लेकिन उन्हें सब याद रहता था, वह कुछ नहीं भूलते थे.” आगे विंदू ने कहा, “मैं शो से पहले उन्हें नहीं जानता था, लेकिन शो के बाद मैं उन्हें प्यार करने लगा था. उनकी बहन ने उनसे कहा था कि, वह मुझसे मिलना चाहती हैं. हम बैठे और हमने एक प्यारा बॉन्ड शेयर किया. हम काम के बारे में बात करते थे. हम एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करना चाहते थे और मिलने भी वाले थे, लेकिन वह चले गए.”
‘बालिका वधू’ फेम सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें
Divyanka Tripathi ने शेयर की पति Vivek Dahiya संग कोज़ी फोटो, रोमांटिक मूड में नजर आया कपल