'जो मुल्क इंसाफ ना दे सके...', Vinesh Phogat के सपोर्ट में उतरे नकुल मेहता, कह दी चुभने वाली बात
Nakuul Mehta Video: 'इश्कबाज' फेम एक्टर नकुल मेहता ने विनेश फोगाट की हिम्मत और जज्बे को सलाम करते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में नकुल ने विनेश को चैंपियन बताया है.
!['जो मुल्क इंसाफ ना दे सके...', Vinesh Phogat के सपोर्ट में उतरे नकुल मेहता, कह दी चुभने वाली बात vinesh phogat got support of Nakuul Mehta after disqualify paris olympics 2024 actor share video on social media 'जो मुल्क इंसाफ ना दे सके...', Vinesh Phogat के सपोर्ट में उतरे नकुल मेहता, कह दी चुभने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/e6b5eb523161128c3e650bf3a2a45fad1723194542509618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nakuul Mehta Support of Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वेट होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से हर कोई दुख की स्थिति में हैं. लेकिन इसके बावजूद पूरा देश भारतीय पहलवान के साथ और सपोर्ट में खड़ा हुआ है.
वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने 8 अगस्त की सुबह अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. संन्यास को लेकर किए गए इस इमोशनल पोस्ट को देख हर कोई इमोशनल हो गया.
विनेश फोगाट के सपोर्ट में उतरे नकुल मेहता
हाल ही में 'इश्कबाज' फेम एक्टर नकुल मेहता ने भी विनेश फोगाट की हिम्मत और जज्बे को सलाम करते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में नकुल ने विनेश को चैंपियन बताया है. नकुल मेहता ने कहा कि, 'विनेश अगर तुम्हें लड़ता ना देखा होता, जंतर-मंतर के मैदानों से लेकर पैरिस के अखाड़ों तक शायद कभी ना जान पाते ये सोने और चांदी के दमके कितने बेईमानी है. इनमें वो चमक कहां जो तेरे जज्बे में थी.'
Fighter. Olympian. Champion. A poem dedicated to one of our all time greatest. The one and only Vinesh Phogat. @Phogat_Vinesh
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) August 9, 2024
“ख़ूब लड़ी मर्दानी”
लेखन: @ajaxsingh pic.twitter.com/dAgUQSAbDR
आगे एक्टर ने कहा- 'तुम्हारी कुश्ती की बात तो खैर क्या ही करें. उसकी दहक तो उसकी आंखों में थी, उस फर्श पर पड़ी उस गांव की छोरी से पूछो वो सब बता देगी. बकवास है वो सारी फिल्मी लाइनें जो कहती है कि सिल्वर लाएगी तो फूलती जाएगी और गोल्ड लाएगी तो मिसाल बन जाएगी. तू बिना गोल्ड और सिल्वर के मिसाल है. तूने हमें सिखाया है कि सपने कभी उसूलों से बढ़कर नहीं होते.'
'तूने हमारे दिल में बनाई है'
वीडियो में नकुल ने कहा कि, 'तेरा हौसला, तेरी हिम्मत हम सबने देखी है. देखें है तुझे भस्म करने वाले, मगर तू कोई मामूली चिड़िया नहीं, तू तो एक परिंदा है चलेगा, खाक होगा, फिर उठेगा. लेकिन बार-बार और हर बार सूरज की आंखों में आंख डालकर कहेगा मुझे इंसाफ चाहिए. आज तूझे बहन या बेटी नहीं कहूंगा विनेश... जो मुल्क इंसाफ ना दे सके उसे किसी को अपनी बहन या बेटी कहने का कोई हक नहीं है. मगर इतना जरूर कहूंगा जो जगह तूने हमारे दिल में बनाई है वो दुनिया की किसी भी चीज से कई ऊंची है. चीयरअप चैंपियन...'
'हमारा असली सोना तो तुम हो'
इसी के साथ आगे विनेश के लिए एक्टर बोले, 'हार-जीत चलती रहेगी लेकिन हमारा असली सोना तो तुम हो. ओलंपिक की शीट पर भले ही तुम्हारा नाम दर्ज ना हुआ हो, आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी, क्या खूब लड़ी मर्दानी.' बता दें कि नकुल मेहता के अलावा भी टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स विनेश का मनोबल बढ़ाते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Ranvir Shorey लाखों जीतने गए थे, करोड़ों लेकर आए, बिग बॉस की कमाई से लाल हुए बॉलीवुड एक्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)