नई दिल्ली: पिछले सात सालों से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'ससुराल सिमर का' में सिमर की भूमिका निभाने वाली दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से 22 फरवरी को शादी रचा ली. दीपिका और शोएब की प्रेम कहानी भी 'ससुराल सिमर का' सीरियल से शुरू हुई थी जहां शोएब दीपिका के पति प्रेम का किरदार निभाया करते थे. सीरियल पीछे छूट गया और ये दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. दो दिन पहले यूपी के हमीरपुर के मौदाहा गांव में दोनों ने निजी समारोह में शादी रचा ली. शादी के बाद सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि शोएब से शादी करने के लिए दीपिका कक्कड़ ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और वो हिंदू से मुसलमान बन गई है.





धर्म परिवर्तन के इस दावे के पीछे हैं सोशल मीडिया और तमाम वेबसाइट्स पर मौजूद दो कार्ड. 22 फरवरी को शोएब और दीपिका का निकाह हुआ है और निकाह के न्योते का कार्ड सामने आया है जिसमें दीपिका का नाम फैजा लिखा हुआ है. कार्ड पर दीपिका की जगह लिखे फैजा नाम ने ही इस बहस को जन्म दिया है कि क्या दीपिका ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है?



हालांकि पहले कार्ड से उठने वाले सवाल का जवाब देने के लिए दूसरा कार्ड भी मौजूद है. ये दीपिका और शोएब के रिसेप्शन के न्योते का कार्ड है जिस पर 26 फरवरी की तारीख लिखी है. अब जरा नाम पर गौर कीजिएगा. नाम की जगह शोएब और दीपिका लिखा हुआ है.



यानि दो कार्ड, दो नाम और दो कहानियां. एक कार्ड के हवाले से धर्म परिवर्तन का दावा किया जा रहा है और दूसरे कार्ड के हवाले से धर्म परिवर्तन के दावे को खारिज किया जा रहा है.


इसका सच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ यूपी के हमीरपुर के उस गांव में पहुंचा जहां दीपिका और शोएब का निकाह हुआ था. निकाह पढ़वाने वाले मौलवी अताउर रहमान ने हमें बताया कि बिना इस्लाम कुबूल किए निकाह नहीं हो सकता. इसलिए दीपिका ने इस्लाम कुबूल किया और फैजा नाम से शोएब के साथ निकाह किया. उन्होंने कहा, ''जो भी आदमी शादी करता है वो पहले इस्लाम धर्म ही कुबूल करता है. उसके बाद इस्लामिक रस्म रिवाज के मुताबिक निकाह करता है. उन्होंने यहां आकर इस्लाम रस्म रिवाज के मुताबिक निकाह किया. मैंने उनका निकाह पढ़वाया. जो साइन किया उन्होंने वो फैजा के नाम से किया. फैजा नाम से ही उनका निकाह हुआ.''



इस पर जब एबीपी न्यूज़ ने दीपिका कक्कड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने निकाह के लिए धर्म परिवर्तन नहीं किया है. इसलिए हमारी पड़ताल में सामने आया है कि निकाह पढ़वाने वाले मौलवी के मुताबिक दीपिका ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया. लेकिन दीपिका कक्कड़ के मुताबिक उनका धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है.