Virat Kohli Blocked Rahul Vaidya: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की कई बॉलीवुड सितारों से अच्छी दोस्ती है. लेकिन कई लोगों से शायद क्रिकेटर का छत्तीस का आंकड़ा भी है. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य का दावा कह रहा है. ऐसा लगता है कि विराट कोहली राहुल वैद्य से कुछ खफा हैं. दरअसल राहुल ने खुलासा किया है कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है.
पैपराजी से बात करते हुए राहुल वैद्य ने कहा- 'मुझे ज्यादा पता नहीं, विराट कोहली ने ब्लॉक ही कर दिया है मुझे तो इंस्टाग्राम पर. मुझे आज तक समझ नहीं आया कि भाई ने ब्लॉक क्यों किया. वो हमारे देश के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. तो पता नहीं, शायद कुछ हुआ होगा. मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि ब्लॉक क्यों किया है.'
'बिग बॉस 14' का हिस्सा रहे राहुल वैद्य
राहुल वैद्य ने कईम म्यूजिक एल्बम के लिए अपनी आवाज दी है. वे एक सिंगर होने के अलावा 'बिग बॉस 14' का हिस्सा भी रह चुके हैं. वे शो के फर्स्ट रनर अप रहे थे. वे 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 1' में भी शामिल रहे. साल 2021 में राहुल ने टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद कपल ने एक बेटी का वेलकम किया. उनकी बेटी का नाम नव्या है.
विराट-अनुष्का की लंदन शिफ्ट होने की खबरें
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अनुष्का शर्मा संग 11 दिसंबर, 2024 को अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई थी. इसी साल विराट-अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे अकाय का वेलकम किया. अब खबरें आ रही हैं कि कपल अपने बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहा है. हालांकि विराट या अनुष्का ने इस बारे में कोई बात नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Subedaar Teaser: अनिल कपूर ने बर्थडे पर फैंस को दिया स्पेशल गिफ्ट, नई फिल्म 'सूबेदार' का किया ऐलान, देखें टीजर