Virat Kohli Love For Hrithik Roshan: क्रिकेट फील्ड के सुपरस्टार विराट कोहली के दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैंस है. लेकिन विराट किसके फैन हैं? हाल ही विराट कोहली ने बताया कि वे ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन रह चुके हैं. इतना ही नहीं क्रिकेटर ने ये भी बताया कि जब फिल्म 'कहो ना प्यार है' आई थी उस वक्त तो ऋतिक रोशन के लिए उनकी दीवानगी एक हद तक बढ़ गई थी.


विराट कोहली ने ऋतिक रोशन को लेकर किया रिवील


विराट ने हाल ही में कंफेस किया कि उन्हें शुरू से ही ऋतिक रोशन बहुत पसंद थे. उनकी फिल्म कहो ना प्यार है जब रिलीज हुई थी उस वक्त विराट को ऋतिक ने अपने लुक्स से लेकर डांस और एक्टिंग तक के लिए अपना फैन बना दिया था. 


ऋतिक रोशन के लिए क्या बोले विराट


बीते वक्त को लेकर बात करते हुए विराट कोहली ने बताया कि 'कहो ना प्यार है एक कल्ट फिल्म है. मैं तो उस फिल्म के लिए पागल ही हो गया था. खास तौर पर ऋतिक के डांस को लेकर एक अलग ही दीवानगी थी.' विराट के इस कबूलनामें के चलते ऋतिक के फैंस उनसे ये सब सुन बेहद खुश हो गए. इस कन्फेशन पर तमाम फैंस के रिएक्शन सामने आए.






ट्विटर पर लोगों ने लिखना शुरू कर दिया-ऋतिक ने यकीनन हमारे देश का नाम ऊंचा किया है. तो किसी ने कहा- रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, केएल राहुल से लेकर शुभम गिल तक ने बॉलीवुड के ग्रीक गॉड को एडमायर किया है. तो एक यूजर ने कहा कि ऋतिक रोशन को ही विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहिए, अगर उनपर फिल्म बनती है तो.


ये भी पढ़ें: 'दयाबेन' ने क्यों था छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? इस एक्ट्रेस ने दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह पर दिया हिंट!