Vishal Aditya Singh-Madhurima Tuli से लेकर Karan Kundrra-Anusha Dandekar तक, टीवी इंडस्ट्री के इन कपल्स के हो चुके हैं बेहद दर्दनाक ब्रेकअप
TV Celebs Breakups: करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर भी बुरे दौर से गुजरे. अनुषा ने करण पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि कई बार धोखा देने के बाद भी उसने कभी माफी नहीं मांगी.
![Vishal Aditya Singh-Madhurima Tuli से लेकर Karan Kundrra-Anusha Dandekar तक, टीवी इंडस्ट्री के इन कपल्स के हो चुके हैं बेहद दर्दनाक ब्रेकअप Vishal Aditya Singh Madhurima Tuli to Karan Kundrra Anusha Dandekar tv celebs breakups and divorces Vishal Aditya Singh-Madhurima Tuli से लेकर Karan Kundrra-Anusha Dandekar तक, टीवी इंडस्ट्री के इन कपल्स के हो चुके हैं बेहद दर्दनाक ब्रेकअप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/b4b53687e8fc290d03f7a4f033106c241697890061672618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Celebs Breakups: दर्शकों ने बिग बॉस 13 में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की बदसूरत लड़ाई देखी है. मधुरिमा की तरफ से विशाल को फ्राइंग पैन से मारना अभी भी लोगों को याद है. विशाल और मधुरिमा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जब उन्होंने साथ में चंद्रकांता फिल्म की थी. उनके बीच एक दर्दनाक ब्रेकअप हुआ.
करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर
करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर भी बुरे दौर से गुजरे. अनुषा ने करण पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि कई बार उसे धोखा देने के बाद भी उसने कभी माफी नहीं मांगी. वे अक्सर इंटरव्यू में एक-दूसरे के व्यवहार के बारे में बात करते रहे हैं.
निशा रावल और करण मेहरा
निशा रावल और करण मेहरा की शादी कुछ समय पहले काफी चर्चा का विषय बनी हुई थी. निशा ने करण पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था और यहां तक कि तस्वीरें भी शेयर की थीं, जहां वह करण से मारपीट कर रही थीं. बदले में करण ने कहा कि निशा गुजारा भत्ता पाने के लिए उसे फंसाने की कोशिश कर रही है. करण और निशा का एक बेटा भी है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए.
राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी
राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी काफी चर्चा में रही है. हालांकि उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि आदिल खान दुर्रानी ने उन्हें धोखा दिया था और उनसे बहुत सारे पैसे लिए थे. उन्होंने उस पर उसे मारने-पीटने और जबरदस्ती इस्लाम कबूल कराने का आरोप लगाया. राखी ने इसके बारे में कई सबूत भी शेयर किए और आदिल को गिरफ्तार करा दिया. आदिल ने वापस लौटने के बाद राखी के खिलाफ कई तरह के दावे भी किए.
श्वेता तिवारी और राजा चौधरी
श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की तलाक की कहानी काफी चर्चित है. राजा चौधरी पर श्वेता के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था. वह शराब भी पीता था और अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी करता था. श्वेता और राजा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और बदसूरत ये दोनों अलग हो गए. बाद में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर ली और एक बार फिर उन्हें बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा.
चारु असोपा और राजीव सेन
चारू और राजीव का भी शादी के तुरंत बाद एक बदसूरत तलाक हो गया. लॉकडाउन के दौरान ही चारु ने पहली बार राजीव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उस वक्त उन्हें अकेला छोड़ दिया था, जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. बाद में वे एक साथ वापस आये और उनका एक बच्चा भी हुआ. लेकिन बात नहीं बनी और वे फिर अलग हो गए. चारू और राजीव ने मीडिया में एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए. अब आख़िरकार उनका तलाक हो गया है.
यह भी पढ़ें: Rahul Disha Daughter: 1 महीने की हुई दिशा परमार और राहुल वैद्य की लाड़ली, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर यूं लुटाया प्यार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)