'इंडियन आइडल 10' सिंगर सलमान अली के फैन हुए विशाल भारद्वाज की, रखते हैं गाना कंपोज करने की तमन्ना
विशाल शो में प्रतिभा का स्तर देख हैरान हुए और खुद को प्रतियोगियों की प्रशंसा किए बिना रोक नहीं सके.
!['इंडियन आइडल 10' सिंगर सलमान अली के फैन हुए विशाल भारद्वाज की, रखते हैं गाना कंपोज करने की तमन्ना Vishal Bharadwaj became fan of 'Indian Idol 10' Singer Salman Ali, wants To Compose Song 'इंडियन आइडल 10' सिंगर सलमान अली के फैन हुए विशाल भारद्वाज की, रखते हैं गाना कंपोज करने की तमन्ना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/20145623/indian-idol.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म निर्माता और म्यूजीशियन विशाल भारद्वाज 'इंडियन आइडल 10' के आने वाले एपिसोड में नजर आएंगे. विशाल का कहना है कि वह के प्रतियोगी सलमान अली से बहुत प्रभावित हैं और उनके लिए गाना कंपोज करना चाहते हैं. विशाल ने पत्नी रेखा भारद्वाज के साथ शो के 'शादी स्पेशल' एपिसोड के दौरान शिरकत की.
विशाल शो में प्रतिभा का स्तर देख हैरान हुए और खुद को प्रतियोगियों की प्रशंसा किए बिना रोक नहीं सके. सलमान ने खासतौर पर 'दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है' पर परफॉर्म किया था, जिससे विशाल काफी प्रभावित हुए. विशाल ने कहा,"सलमान अली टैलेंट का पावरहाउस हैं और मैं खासतौर से उसके लिए गाना कंपोज करना चाहता हूं."
इस बार सोनी टीवी पर इंडियन आइडल सिंगिंग रिएलिटी शो का 10वां सीजन दिखाया जा रहा है. इस शो को हमेशा की तरह मशहूर म्यूजीशियन अनु मलिक होस्ट कर रहे हैं. उनका साथ देने के लिए सिंगर नेहा कक्कड़ और म्यूजिक डायरेक्टर नेहा कक्कड़ भी शो में नजर आती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)