'नागिन 4' में हिना खान के साथ बन सकती है विवेक दहिया की जोड़ी, यहां जानिए दोनों के रिएक्शन
एकता कपूर की मशहूर टेलीविजन सीरीज 'नागिन 4' को लेकर विवेक दहिया और हिना खान के नाम लीड किरदारों के लिए सामने आ रहे हैं. यहां जानिए दोनों ही स्टार्स के रिएक्शन.
!['नागिन 4' में हिना खान के साथ बन सकती है विवेक दहिया की जोड़ी, यहां जानिए दोनों के रिएक्शन Vivek Dahiya and hina khan reaction over casting in lead for ekta kapoor tv series naagin 4 'नागिन 4' में हिना खान के साथ बन सकती है विवेक दहिया की जोड़ी, यहां जानिए दोनों के रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/12183706/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन अभिनेता विवेक दहिया को लेकर चर्चा है कि वो एकता कपूर की मशहूर टीवी सीरीज 'नागिन 4' के लिए उनके पहली पसंद हैं. इसके साथ ही बात करे फीमेल लीड की तो इसके लिए अभिनेत्री हिना खान का नाम लिस्ट में सबसे पहले है.
विवेक इससे पहले सुपरनैचुरल शो 'कयामत की रात' और 'कवच' में जबरदस्त किरदार मिभाते दिखाई दे चुके हैं. दोनों ही सुपरनैचुरल शोज में उनके फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया है. ऐसे में दर्शकों की डिमांड की बात करें तो उनके लिए इस शो में भी पहली पसंद विवेक ही होंगे.
हालांकि हिना खान या विवेक के नाम को कंफर्म नहीं किया गया है. लेकिन अगर इन दोनों का नाम इस लोकप्रिय सीरीज के लिए फाइनल किया जाता है तो ये जोड़ी काफी दिलचस्प साबित हो सकती है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की माने तो 'नागिन 4' के लीड करेक्टर्स के लिए मेकर्स कई नामों पर विचार कर रहे हैं. विवेक बालाजी टेलीफिल्म्स के कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. इसलिए मेकर्स विवेक दहिया को 'नागिन 4' में भी कास्ट करना चाहते हैं. 'नागिन 4' में कास्टिंग को लेकर विवेक दहिया से बात की गई तो उन्होंने कहा- मुझे अभी तक नागिन 4 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.
इससे पहले हिना खान ने भी नागिन 4 में कास्ट किए जाने पर एक इंटरव्यू में बयान दिया था. उन्होंने कहा- ''एकता कपूर इस सवाल का जवाब देने के लिए सही पर्सन हैं.''
विवेक दहिया टीवी के जाने माने एक्टर हैं. वे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के साथ विवेक ये है मोहब्बतें में नजर आए थे. इसी शो पर दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. विवेक की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
वहीं हिना खान की लोकप्रियता से तो सभी वाकिफ है. हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'खतरों के खिलाड़ी', 'बिग बॉस' और 'कसौटी जिंदगी की 2' जैसे मशहूर शोज में दिखाई दे चुकी हैं. इसके साथ ही हिना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों पर भी काम कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)