Vivek Dahiya On Calling TV Actor: विवेक दहिया टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें ‘ये है मोहब्बतें’ से काफी फेम मिला. इसी सीरियल में उनकी रियल लाइफ पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी ने लीड रोल प्ले किया था. इस सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी और फिर इन्हें एक दूसरे से मोहब्बत हो गई और इस जोड़ी ने शादी कर ली. फिलहाल कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वहीं हाल ही में विवेक दहिया ने एक इंटरव्यू में 'टीवी एक्टर' का टैग दिए जाने पर बात की.
विवेक ने कहा कि 2019 में पत्नी और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ नच बलिए करने के बाद उन्हें लगा कि वह बॉलीवुड के लिए तैयार हैं, लेकिन जब उन्होंने ऑडिशन के लिए जाना शुरू किया तो कठोर रियलिटी ने उन्हें काफी हर्ट किया.
विवेक दाहिया पर 'टीवी एक्टर' का ठप्पा लगा दिया गया था
सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में विवेक ने बताया, “मैंने लगभग 3 साल तक टीवी में काम किया और फिर अपनी पत्नी दिव्यंका के साथ एक रियलिटी शो ‘नच बलिए’ किया. उसके बाद मैंने सोचा कि मैं बड़े पर्दे के लिए तैयार हूं. इससे पहले, मुझे नहीं लगता था कि मेरे पास अपने कंधे पर एक फिल्म ले जाने की क्षमता है. लोग विवेक दहिया को देखने क्यों आएंगे? कौन है ये? लेकिन नाम कमाने के 3-4 साल बाद मुझे लगा कि मैं अब रेडी हूं. लेकिन जब मैं तैयार हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि मुझ पर 'टीवी एक्टर' का ठप्पा लगा दिया गया है.
3-4 साल घर पर बैठने की दी जाती थी सलाह
विवेक ने आगे कहा, 'मैंने टीवी पर इतने शो भी नहीं किए. जब भी मैं ऑडिशन के लिए जाता था या प्रोड्यूसर्स से मिलता तो वे कहते कि 'तुममें क्षमता है लेकिन तुमने टीवी किया है, तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.'मुझसे कहा गया कि 3-4 साल घर पर बैठो और ऑडिशन देते रहो. मुझे शॉर्टलिस्ट किया जाता था और आखिरी दौर में, स्टूडियो या निर्माता या निर्देशक से किसी को लगता था, 'वह बहुत टीवी है'
कुमार शानू की बेटी के साथ फिल्म कर रहे हैं विवेक दहिया
पिछले कुछ सालों में विवेक ने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है. विवेक ने आगे कहा कि जब पिछले साल उन्हें फिल्म ऑफर की गई थी तो उन्होंने इस मौके का लाभ उठाया. उन्होंने कहा, "मैं उस पर टूट पड़ा. जब तक दिखूंगा नहीं, तो बिकूंगा कैसे? एक बार जब लोग मुझे देख लें, तो उन्हें तय करने दें कि मैं टीवी हूं या फिल्म मटीरियल हूं.” फिल्म में कुमार शानू की बेटी शैनन भी हैं.