लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव आयोग को प्रमोट करेंगे विवेक दहिया
टीवी अभिनेता विवेक दहिया अपने होमटाउन चंडीगढ़ में SVEEP (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड एजुकेशन इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के एंबेसडर के रूप में भारतीय आम चुनाव 2019 का प्रचार करेंगे.
टेलीविजन शो 'वीर की अरदास- वीरा', 'ये है मोहब्बतें' और 'क़यामत की रात' जैसे नामी शो में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले टीवी अभिनेता विवेक दहिया अपने होमटाउन चंडीगढ़ में SVEEP (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के एंबेसडर के रूप में भारतीय आम चुनाव 2019 का प्रचार करेंगे.
शहर में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में डीजी की तरफ से विवेक को एसवीईईपी के एंबेसडर के रूप में घोषित किया है. अभिनेता ने सभा को संबोधित किया और सभी से इस चुनावी मौसम में मतदान करने का संकल्प लेने को कहा.
इस बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा, ''यह भारत के चुनाव आयोग की तरफ इस नेक काम के लिए चुना जाना मेरे लिए एक सम्मान की बात है. मुख्य उद्देश्य भारतीय चुनाव में एक मजबूत लोकतंत्र के प्रति लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करना है. मैं वकीलों के परिवार और पड़ोस में पला-बढ़ा हूं और अक्सर सरकार और देश संबंधित बातचीत का हिस्सा रहा हूं."
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, "हम सेलिब्रिटी के दर्जे को हमेशा बनाए रखने के लिए देश के दूरस्थ हिस्सों में परफॉर्म करने के लिए जाते रहते हैं लेकिन यह देश के लिए कुछ करने एक अवसर है.''