Vivian Dsena and Vahbiz Divorce: टीवी एक्टर विवियन डीसेना और वाहबिज का हुआ तलाक, एक-दूसरे के लिए कही ये बात
Vivian Dsena and Vahbiz divorce: 'सिर्फ तुम' फेम एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) कानून रूप से अलग हो गए हैं. दोनो पिछले चार साल से अलग रह रहे थे.
![Vivian Dsena and Vahbiz Divorce: टीवी एक्टर विवियन डीसेना और वाहबिज का हुआ तलाक, एक-दूसरे के लिए कही ये बात Vivian Dsena and Vahbiz Dorabjee issued joint statement After Their divorced Vivian Dsena and Vahbiz Divorce: टीवी एक्टर विवियन डीसेना और वाहबिज का हुआ तलाक, एक-दूसरे के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/c93c0fd9fe89c03e7e9f62c2b31d6e74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivian Dsena and Vahbiz divorce: 'सिर्फ तुम' फेम एक्ट्रस विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) कानून रूप से अलग हो गए हैं. चार साल बाद दोनों का फाइनली तलाक हो गया है. दोनों ने आपसी सहमति के बाद अलग होने का फैसला किया है. तलाक के बाद विवियन (Vivian Dsena Age) और वाहबिज ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर तलाक की जानकारी दी और एक दूसरे के लिए कई बातें कहीं.
विवियन (Vivian Dsena Tv Show) और वाहबिज (Vahbiz Dorabjee Tv Show) की मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों करीब आ गए. साल 2013 में वाहबिज और विवियन (Vivian Dsena And Vahbiz Dorabjee Wedding) ने शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा. ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी, साल 2017 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी थी.
विवियन और वाहबिज (Vivian Dsena and Vahbiz divorce) ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें उन्होने कहा कि "बहुत दुख के साथ हम सभी को बताना चाहते हैं कि अब हम कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. पिछले कुछ सालों से हम इसके लिए मेहनत कर रहे थे कि हमारे बीच कुछ हो सकता है या नहीं, लेकिन हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम अपनी राहें अलग करना चाहते हैं. ये हम दोनों का आपसी सहमित से लिया गया फैसला है. इसमें किसी तरह से बहस या एक दूसरे की कमी बताने की जरुरत नहीं है."
उन्होंने आगे कहा कि "हम अपने फैंस से चाहते हैं कि वो इस बात को समझें. हमने अपने रिश्ते को निजी तौर पर संचालित किया है और हमारे लिए अपनी निजी जीवन पर चर्चा करना मुश्किल है. हमें उम्मीद है कि हम इसी तरह अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट से आगे भी काम करते रहेंगे.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवियन (Vivian Dsena Divorce) ने अपने तलाक को लेकर कहा कि "वाहबिज के साथ मेरा रिश्ता अपने अंजाम पर पहुंच गया है. हमने इस चैप्टर को बंद करने का फैसला किया है." वहीं वाजबिज (Vahbiz Dorabjee On Divorce) ने कहा कि "हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. ये चैप्टर बंद हो गया है. खुशियों और शांति से भरा जीवन हम दोनों का इंतजार कर रहा है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)