Vivian Dsena से तालक के बाद बुरी तरह टूट गई थीं EX वाइफ, अब नई शुरुआत करने जा रहीं वाहबिज दोराबजी, बोलीं- मैं दोबारा शादी करूंगी
Vahbiz Dorabjee New Journey: विवियन डीसेना की एक्स वाइफ ने खुलासा किया कि एक्टर संग जब उनका रिश्ता टूटा तो उन्हें काफी धक्का लगा था. वहीं तलाक के बाद से वे काफी मायूस हो गई थीं.
![Vivian Dsena से तालक के बाद बुरी तरह टूट गई थीं EX वाइफ, अब नई शुरुआत करने जा रहीं वाहबिज दोराबजी, बोलीं- मैं दोबारा शादी करूंगी Vivian Dsena Ex Wife Revealed About Her Separation And Divorce Pain Vahbiz Dorabjee Now Getting Married Again Is It Vivian Dsena से तालक के बाद बुरी तरह टूट गई थीं EX वाइफ, अब नई शुरुआत करने जा रहीं वाहबिज दोराबजी, बोलीं- मैं दोबारा शादी करूंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/99df826e362c1186e6fd0ffea41289d91687697704151711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vahbiz Dorabjee New Journey: टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी की जिंदगी में पिछले कई सालों से अस्थिरता बनी हुई थी. एक्ट्रेस इस दौरान पति से सेपरेशन से लेकर डिवॉर्स तक की जर्नी तय कर चुकी हैं. अब वाहबिज दोराबजी एक बार फिर से अपनी जिंदगी में वापसी कर चुकी हैं. साल 2017 से वाहबिज दोराबजी परेशान थीं.
विवियान संग डिवॉर्स के बाद मायूस हो गई थीं वाहबिज
विवियन डीसेना से सेपरेशन के बाद एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में काफी बदलाव महसूस किए थे. फिर साल 2021 में वो वक्त आया जब वाहबिज दोराबजी विवियन से कानूनी तौर पर अलग हो गई थीं. जहां डिवॉर्स के बाद विवियन अपनी लाइफ में आगे बढ़े और एक बच्ची के पिता भी बन गए.
वाहबिज दोराबजी इस दौरान खुद पर और अपने करियर पर फोकस करती दिखीं. अब जाकर एक्ट्रेस ने सोचा है कि वे फिर से अपनी जिंदगी को मौका देंगी. ऐसे में वाहबिज दोराबजी फिर से शादी करने के लिए तैयार हो गई हैं.
View this post on Instagram
दोबारा शादी के लिए तैयार हैं वाहबिज दोराबजी
एचटी के मुताबिक, वाहबिज दोराबजी ने रिवील किया कि अब वे दोबारा प्यार की राह पर चलना चाहती हैं. वे एक बार फिर से अपना घर बसाना चाहती हैं. वाहबिज दोराबजी ने खुलासा किया-'क्योंकि अगर मेरी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं हुआ, इसका मतलब ये नहीं कि मैं प्यार के काबिल नहीं. यकीनन मैं दोबारा शादी करूंगी. ये मेरी प्रायॉरिटी में है. लेकिन अभी इसपर बात करने के लिए कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है कि अभी हमें पॉजिटिव रहना चाहिए. सही समय पर ही चीजें हमारे पास खिंची चली आती हैं. मैं खुद को दूसरी बार प्यार करने का मौका डिजर्व करती हूं और ये मौका मैं खुद को दूंगी.'
ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2 Elimination: एलिमिनेशन की घड़ी आई पास, पहले हफ्ते इस हसीना को बाहर का रास्ता दिखाएंगे सलमान खान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)