Vivian Dsena Birthday: पत्नी संग तलाक से अफेयर तक, इन वजहों से विवियन डीसेना ने बटोरी थी लाइमलाइट
Vivian Dsena Birthday: टीवी एक्टर विवियन डीसेना कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में आ चुके हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.
![Vivian Dsena Birthday: पत्नी संग तलाक से अफेयर तक, इन वजहों से विवियन डीसेना ने बटोरी थी लाइमलाइट Vivian Dsena got limelight for these reasons including his marriage and affairs Vivian Dsena Birthday: पत्नी संग तलाक से अफेयर तक, इन वजहों से विवियन डीसेना ने बटोरी थी लाइमलाइट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/29488cc228d218dccf6810a86a07b545_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vivian Dseana Birthday: टीवी के मशहूर अभिनेता विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को छोटे पर्दे पर ‘प्यार की ये एक कहानी’ से पहचान मिली थी. विवियन ने ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ जैसे सीरियल्स में भी अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोर चुके हैं और इन दिनों ‘सिर्फ तुम’ में दिखाई दे रहे हैं. विवियन ने जिस भी शोज में काम किया है, उसमें उन्होंने न केवल अपनी एक्टिंग, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी से भी लोगों का दिल जीता है. विवियन यूं तो अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन कई बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. 28 जून 2022 को अभिनेता 34 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर हम आपको बताएंगे कि, एक्टर किन कारणों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं.
शादी के 3 साल बाद पत्नी से हुए अलग, लगा था घरेलू हिंसा का आरोप
ये सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ था, जब विवियन को वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) से प्यार हो गया था. दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद साल 2013 में शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के थोड़े समय बाद से ही दोनों के बीच तनाव की खबरें सामने आती रहती हैं. दोनों साल 2016 में अलग हो गए थे. दोनों का जल्द ही तलाक होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
पत्नी से अलग होने के बाद इस एक्ट्रेस से जुड़ा विवियन का नाम
सीरियल 'शक्ति' में काम करते हुए विवियन डीसेना का नाम गरिमा जैन (Garima Jain) के साथ जुड़ा था. ये बात उस समय की है, जब विवियन अपनी पत्नी से अलग हुए थे. विवियन और गरिमा करीब 1 साल तक रिश्ते में रहे थे. हालांकि, दोनों के बीच रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया. दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को दोस्त कहा, लेकिन एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि, उनके अफेयर की अफवाहों की वजह से उनका रिश्ता खराब हो गया था.
दृष्टि धामी संग ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री थी कड़वी!
विवियन डीसेना और दृष्टि धामी (Drashti Dhami) स्टारर शो 'मधुबाला' की एक समय में तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. फैंस जहां उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद करते थे, वहीं उनकी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद कड़वी थी. कहा जाता है कि, शो में उनकी आपस में कभी नहीं बनती थी. आए दिन उनकी लड़ाई की खबरें सामने आती रहती थीं. हालांकि, 2018 में दृष्टि ने विवियन संग अपनी लड़ाई को खारिज करते हुए उन्हें एक अच्छा लड़का बताया था.
विवियन को फिर मिला प्यार
पत्नी वाहबिज से तलाक की प्रक्रिया के दौरान विवियन डीसेना एक बार फिर से प्यार में पड़ चुके हैं. इस बार उन्हें मिस्र की पत्रकार नूरन अली के रूप में अपना सच्चा प्यार मिला है. कहा जा रहा है कि, वह जल्द ही अपनी लेडीलव से शादी भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)