Vivian Dsena New Show: विवियन डीसेना छोटे पर्दे के चहीते एक्टर्स में से एक हैं. एक्टिंग के अलावा उनकी हैंडसम पर्सनैलिटी के लाखों दीवाने हैं. विवियन को आखिरी बार टीवी शो ‘सिर्फ तुम’ (Sirf Tum) में देखा गया था. फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे. खैर, अब उनके चाहने वालों के लिए एक गुडन्यूज है. जल्द ही विवियन टीवी पर धमाल मचाने वाले हैं. उन्हें एक नया शो मिल गया है.


विवियन के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट


विवियन कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर थे. हालांकि, अब वह कमबैक के लिए तैयार हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह जल्द ही सीमा और सुधीर शर्मा के नए शो में दिखाई देंगे. उनका ये शो सोशल मैसेज पर आधारित होगा. शो में विवियन का लीड रोल होगा. अभी तक बाकी स्टार कास्ट या फिर उनकी हीरोइन की कास्टिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं आई है. कहा जा रहा है कि अप्रैल में ये शो टीवी में दस्तक दे सकता है.  


विवियन की दूसरी शादी


कुछ दिन पहले विवियन ने अपनी अचानक शादी से खूब लाइमलाइट बटोरी थी. खबर थी कि एक्टर ने मिस्त्र की रहने वाली जर्नलिस्ट नौरान अली (Nouran Aly) से गुपचुप शादी कर ली है. उन्होंने एक साल पहले गुपचुप शादी की. उनके एक दोस्त ने कुछ समय पहले इसकी पुष्टि की थी. शादी के बाद से पत्नी के साथ विवियन मुंबई में अपने अपार्टमेंट में रह रहे हैं. विवियन और नौरान पिछले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.






विवियन का तलाक


नौरान से पहले विवियन ने ‘प्यार की ये एक कहानी’ की को-स्टार वाहबिज दौराबजी (Vahbiz Dorabjee) से शादी की थी. दोनों टिनसेल टाउन के बेस्ट कपल कहे जाते थे. हालांकि, 2016 में वे अलग हो गए थे. साल 2021 में उनका ऑफिशियली तलाक हो गया था. अब विवियन अपनी दूसरी वाइफ के साथ अपने रिश्ते को प्राइवेट रखते हैं.


यह भी पढ़ें- Mouni Roy Pics: इस ‘नागिन’ ने बिकिनी में कर्वी फिगर दिखाकर फैंस को किया मदहोश, धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हुईं तस्वीरें